लौह पुरूष को जयंती पर गुर्जर महासभा ने किया नमन

धारूहेडा: सुनील चौहान। उपखंड के गांव साल्हावास में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की ओर से रविवार को भारत के प्रथम ग्रह मंत्री सरदार वल्ब भाई पटेल की जयंती हर्षोल्लास से मनाई। इस मौके पर युवाओं ने उनकी फोटो पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा हरि, प्रदेश महामंत्री चौधरी राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि सरदार पटेल जी राष्ट्र एकता के अनोखे शिल्पकार थे। उन्होंने देश के लोगों को एकता के सूत्र में पिरोते हुए नव भारत का निर्माण किया, जिसके लिए उन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र उनका सदैव ऋणी रहेगा उन्होंने एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को मूर्त रूप दिया। इस मौके पर शिव सेना प्रमुख नरसी गुर्जर, सूंदर गूर्जर, दीपक गुर्जर, काली सैन, लकी छाबड़ा, बंटी सावरिया,सचिन जैन,राजू सैन, सोम गूर्जर आदि उपस्थित थे।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan