राजपूत समाज ने दी राजेंद्र को बधाई
रेवाड़ी: सुनील चौहान। जिले के गांव बलवाड़ी निवासी राजेंद्र सिंह चौहान को अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा को प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है। मोर्चा के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान ने उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दीं। राजेंद्र सिंह चौहान सेना शिक्षा कोर के पूर्व शिक्षक अनुदेशक रहे हैं तथा हरियाणा शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त प्रवक्ता हैं। राजेंद्र सिंह के पास वर्तमान में राजपूत सभा जिला रेवाड़ी के उपप्रधान का दायित्व भी है। प्रांतीय प्रधान गजेंद्र सिंह चौहान ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए सवर्ण मोर्चा संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। अपनी नियुक्ति पर राजेंद्र सिंह चौहान ने संगठन हित में हर संभव योगदान देने का आश्वासन देते हुए सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। नई जिम्मेदारी मिलने पर गांव बलवाड़ी के शत्रुघ्न सिंह चौहान, बीरेंद्र सिंह, बीएसएफ इंस्पेक्टर कपिल चौहान, सीआइएसएफ इंस्पेक्टर जगदीश चौहान, कप्तान देशराज सिंह, पहलवान होशियार सिंह, पूर्ण सिंह, मास्टर विजय चौहान, हरनाथ सिंह, मनीष चौहान, विजय ठेकेदार आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।