मांगो को लेकर नपा कर्मी दूसरे दिन भी रहे हडताल पर

धारूहेडा: सुनील चौहान। सर्व कर्मचारी संघ के आहवान पर लंबित मांगों को लेकर बुधवार को सफाई व फायर कर्मी दो दिवसीय हडताल पर रहे । दूसरे दिन सुनील, रणजीत, बादल व दीपक भूख हडताल रखी। इस मौके सफाई कर्मचारी संघ के प्रधान सुनील कुमार ने बताया ने बताया कि अगस्त 2020 के समझोता को लागू करने, कोरोना से कर्मचारी की मृत्यु होने पर आश्रितो को 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि देने, ठेका प्रथा आउटसोर्स में कार्यरत सभी प्रकार के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को ठेका प्रथा से मुक्त विभाग में समान काम वेतन लागू करने, ईपीएम की काटी गई राशि को खातें में जमा करने, कर्मचारी बीमा निगम के सदस्य बनाने, कच्चे कर्मचारियों का पक्का करने, फायर विगाग के  1366 कर्मचारियों को स्वीकृत पदों पर समायोजित कर नियमित करने, फायर के नियमित कर्मचारियों को बढे हुए स्केल का लाभ देने आदि मांगे लंमित है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को चार कर्मी भूख हडताल पर है तथा बुधवार को भी चार कर्मी भूख हडताल पर रहेंगें।  इस मौके पर जितेंद्र यादव, बलजीत, राजू, राजकुमार, भंवर सिंह, ओमबीर, सुनील, रणजीत, बादल, दीपक, नरेश, संजय, नानक, अजीत, रवि आदि मौजूद रहें।