CRIMEDHARUHERAREWARI

पुरानी थाली बदलने को मना किया तो दुकानदार के साथ मारपीट व दुकान में तोड फोड

धारूहेडा: सुनील चौहान। गांव आकेडा में तीन युवकों ने एक महिला दुकानदार के साथ न केवल मारपीट की वहीं उसकी दुकान मे तोड फोड करते हुए जान से मारने की धमकी दी। थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में आकेडा निवासी नारंगी देवी ने बताया कि उसने आकेडा मे लक्ष्मी बर्तन भंडार के नाम से दुकान की हुई है। वह शाम को दुकान पर बैठी हुई थी। उसी समय आकेडा निवासी एक महिला उसके पास आई तथा कहने लगे कि पिछली दिपावली पर यहां से कांशी की थाली ली थी तो खराब है। इसके बदले मे दूसरी नहीं थाली दो। महिला दुकानदार ने कहा कि अब अगर थाली लोगी तो दोबारा पैसा देना होगा। उसके बाद महिला वहां से चली गईं। कुछ देर बाद महिला, उसका बेटा पुरूषोतम व उसका एक दोस्त दुकान पर आए तथा उसके व उसके बेटे हरीओम के साथ मारपीट की। दुकान में भी तोड फोड करते हुए गाली गलोज दी। जाते जाते आरेपितो ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने महिला के ब्यान पर मारपीट करने, दुकान मे तोड फोड करने व जान से मारने की धमकी देेने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नेशनल एडवाईजर बने राकेश राव जोनियावास
Rewari News: भारतीय मानव समाज सेवक संस्था के नेशनल एडवाईजर बने राकेश राव

​मसानी साहबी बैराज पर बनेगा तीन लाईन का ओवरब्रिज, डीपीआर हुई मंजूर
Haryana News: NH 48 ​मसानी साहबी बैराज पर बनेगा तीन लाईन का ओवरब्रिज, DPR हुई मंजूर

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button