DHARUHERAREWARI

धनतेरस पर धनवर्षा की आस: खरीददारी के लिए रेवाडी व धारूहेडा बाजारों में भारी भीड़

रेवाडी धारूहेडा: सुनील चौहान। हिंदू धर्म के सबसे बड़े पर्व दीवाली का आज धनतेरस के त्योहार के साथ आगाज हो गया। व्यापारियों को धनतेरस पर धनवर्षा के साथ बंपर व्यापार की उम्मीद है। मंगलवार सुबह से ही बाजारों में खरीददारी के खासी भीड़ नजर आ रही है। बाजार में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा भी कड़ी की गई है। धनतेरस पर खासकर बर्तन व सोने-चांदी के आभूषण की खरीदारी ज्यादा होती है, जिसके चलते बर्तन व ज्वैलर्स के शोरूम पर सबसे ज्यादा भीड़ नजर आ रही है।

दूर-दूर तक मशहूर रेवाड़ी के बर्तन
रेवाड़ी को पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है। यहां के बर्तन दूर दराज तक मशहूर हैं। धनतेरस के त्योहार पर सबसे ज्यादा खरीददारी भी बर्तन की होती है। कोरोना के बाद से बर्तन का व्यापार एक तरह से बहुत कम हो गया था, लेकिन अब दीवाली के त्योहार पर बर्तन का कारोबार करने वाले कारीगर से लेकर व्यापार करने वालों को बंपर खरीदारी की उम्मीद है। धनतेरस पर ही बर्तन बाजार में रौनक आती है। आज के दिन करोड़ों रुपए के बर्तन का कारोबार होने की उम्मीद है। इसके लिए बर्तन बाजार पूरी तरह से तैयार है। पीतल, तांबा के बर्तनों के अलावा स्टील व क्रॉकरी आइटम भी विशेष तौर पर खरीदे जाते हैं। रेवाड़ी में बर्तनों के कई बड़े कारीगर हैं। यहां के बर्तनों की सप्लाई देश के अन्य हिस्सों में भी होती है, लेकिन समय के साथ पीतल का कारोबार जरूर कम हुआ है।

पिछले कई साल से बिना डाक्टर के चल रहे अस्पताल को लेकर टूटी प्रशासन की नींद, की कारवाई
CM Flying raid : जागा स्वास्थ्य विभाग, RK Hospital को किया सील

आभूषण की शोरूम पर भी लौटी रौनक

धनतेरस के त्योहार पर बर्तन के साथ-साथ सोने व चांदी के आभूषण की खरीदारी भी सबसे ज्यादा होती है। त्योहार को देखते हुए ज्वैलर्स के शोरूम ग्राहकों के लिए सजे हुए हैं। पिछली बार की दीवाली कोरोना के चलते एक तरह से फीकी रही थी, लेकिन इस बार स्वर्णकारों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है। ज्वैलरी के आधुनिक डिजाइन शोरूम में आए हुए हैं। सोने-चांदी के गहनों के साथ ही इस बार हीरे के आभूषणों की भी अच्छी खासी डिमांड है। धनतेरस पर सोने-चांदी का कारोबार भी हर साल करोड़ों रुपए का होता है। व्यापारियों को इस बार के त्योहार से कुछ ज्यादा ही आस है।

Train
Railways News: हिसार-काचीगुड़ा, जयुपर -भिवानी के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू, यहां पढें टाईम टेबल

गिफ्ट का कारोबार भी बढ़ा
दीवाली पर गिफ्ट आइटम का कारोबार भी बढ़ गया है। पिछले दो दिनों से गिफ्ट गैलरी पर अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है। दीवाली पर गिफ्ट देने की परंपरा काफी पुरानी है। इस बार खास तरह के गिफ्ट आइटम नजर आ रहे है। भगवान की फ्रेम की हुई तस्वीरें, फ्लावर पाट व अन्य तरह के आइटम गिफ्ट गैलरी में सजाए गए हैं। इसके अतिरिक्त दूसरों को गिफ्ट देने के लिए भी कई तरह के आइटम हैं।

त्योहार से बड़ी आस
ऑल्ड नवदीप ज्वैलर्स शोरूम के मालिक नवीन सोनी ने बताया कि कोरोना के बाद से कारोबार पूरी तरह से ठप है, लेकिन इस बार दीवाली के त्योहार से बड़ी आस है। दो दिन से बाजार में अच्छी भीड़ भी है। धनतेरस पर सबसे ज्यादा उम्मीद है, क्योंकि इसी दिन लोग गहनों की खरीदारी करते हैं। हॉलमार्क की ज्वैलरी को लेकर लोगों का खासा रुझान दिख रहा है।

धारूहेड़ा: कंपनी में लगी आग, आग लगने के पास कंपनी के बाहर खडे कर्मचारी
Haryana News: करीब 7 घंटे में 20 गाडियों ने आग पर पाया काबू, करोडो रूपए का सामान जलकर राख

सुरक्षा कड़ी की गई
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि दीवाली के त्योहार को देखते हुए शहर में सुरक्षा कड़ी की गई है। मेन बाजार से लेकर शहर की सड़कों पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही लोगों से अपील है कि अगर उन्हें किसी स्थान पर कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आए तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित थाना या फिर कंट्रोल रूम में दें।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button