EDUCATIONBREAKING NEWSDHARUHERAHARYANA

Rewari: प्रयाग स्कूल Dharuhera में वार्षिकोत्सव ‘धरोहर’ पर बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

Rewari:   महेश्वरी स्थित प्रयाग सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बसंत पंचमी के दिन वार्षिकोत्सव ” धरोहर” बड़े ही उत्साह के साथ विद्यालय में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रेवाड़ी के जिला शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि आई आई एस शुभम चौहान , देशराज शर्मा प्रिंसिपल कापड़ीवास स्कूल और राव लाल सिंह कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. युधिष्ठिर जी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

Haryana New Highway
New Expressway: गुरूग्राम फरीदाबाद से दिल्ली की राह होगी आसान, इस हाईवे को मिली हरी झंडी

सरस्वती वंदना से शुरू हुए इस समारोह में विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। छात्रों ने हनुमान चालीसा, तांडव नृत्य और गरबा पर मनमोहक प्रस्तुति दी। सफाई अभियान और मोबाइल एडिक्शन पर दी गई प्रस्तुति विशेष रूप से सराही गई।

कार्यक्रम में छोटे से लेकर बड़े बच्चों ने बहुत ही सुंदर कला का प्रदर्शन किया। छोटे बच्चों ने आई लव माई स्कूल, पुलवामा अटैक जैसे थीम पर प्रस्तुति दी। इस साल का प्रयाग शिक्षा सम्मान विमल शर्मा जी को प्रदान किया गया।

हरियाणा व राजस्थान को जोडेगा ये नया हाईवे, किन गांवो से होकर गुजरेगा, यहां पढे अपडेट
New Highway: हरियाणा व राजस्थान को जोडेगा ये नया हाईवे, किन गांवो से होकर गुजरेगा, यहां पढे अपडेट

प्रयाग स्कूल की निदेशक केशा यादव ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन मोतीलाल और डा अश्विनी जोशी द्वारा किया। इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के स्टेट प्रेजिडेंट रामपाल, महेश्वरी की सरपंच मीनाक्षी देवी, रणधीर सिंह, मनोज कुमार ,जोगेंद्र सिंह समस्त स्टाफ और अभिभावक मौजूद रहे।

BARISH
Weather Alert: हरियाणा में अभी नही थमा है बारिश का दौर, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button