धडल्ले से अमूल कंपनी की ओर से बाहर छोडा जा रहा दूषित एवं रसायन युक्त पानी

धारूहेडा: सुनील चौहान। भिवाडी से आ रहे पानी से पहले ही लोग परेशान है कि अब कस्बा स्थित अमूल कंपनी की ओर से धडल्ले से दूषित पानी बाहर छोडा जाने लगा है। धारूहेडा निवासी रजंन यादव ने हरियाणा प्रदूषण नियंण बोर्ड को शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की है। विभाग को दी शिकायत मे रंजन यादव ने बताया कि अमूल कंपनी की ओर से जरूरत से ज्यादा पानी का दोहन किया जा रहा है। इतना ही कंपनी से निकलने वाले दूषित पानी को रात को पाईप के माध्यम से बाहर नाले में छोडा रहा है। सबसे अहम बात तो है कि अधिकारियों की ओर से शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। इससे पहले भी इस कंपनी की ओर से छोडे जा रहे पानी ो लेकर शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कारवाइ नही की गई। कंपनी की ओर से अत्ययिक दोहन से एक ओर पानी का स्तर गिर रहा है, वहीं दूषित पानी कंपनी के आस पास प्लाटों का पानी भी प्रदूषित होता जा रहा है। रंजन यादव ने कंपनी की जांच करवाते हुए दूषित पानी की ट्रीट करवाने व छोडे जा रहे पानी को लेकर कार्रवाई करने की मांग की है।

amul pani

 

अदालत में करेगा अपील:

ranjan रंजन राव ने बताया कि अगर ​पोलूशन विभाग की ओर से उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं तो वह अदालत का दरबाजा खटखटाने के लिए मजबूर होगा। एक ओर पहले ही​ भिवाडी से आ रहा पानी गले का फांस बना हुआ है, वहीं इस कंपनी की ओर से रातों रात पानी छोडा जा रहा है।
मिली है शिकायत: हमें बुधवार को इस बावत शिकायत मिल चुकी है। कंपनी की ओडिट की जाएगी ताकि पता चले कितना पानी यूज किया जा रहा है तथा पानी का ट्रीट कितना किया जा रहा है। अगर गलत मिला तो अवश्य कार्रवाई की जाएगी।
विकास ग्रेवाल, एसडीओ, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड धारूहेडा