धारूहेडा: सुनील चौहान। औद्योगिक कस्बे में वाहन चोरियो पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। चोर एक बार फिर दिनदहाडे दो मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में गंगायजा अहीर निवासी राजीव कुमार ने बताया कि वह सोहना रोड स्थित श्रीकृष्णा प्लेैक्स कार्यालय में कार्यरत है। उसने अपनी मोटरसाइकिल दुकान के बाहर खडी की हुई थी। जब वह शाम को घर जाने लगा तो वहां से बाइक गायब मिली। वहीं दूसरी चोर बाजार से सफाई सुपरवाइर की मोटरसाइकिल चोरी ले गए। सुपरवाईजर राजबीर ने बताया कि उसने चेयरमैन कंवर सिंह कार्यालय के पास बाइक खडी की हुई थी। वह गलियों में सफाई व्यवस्था को देखने गए थे। जब वह बाहर आया तो वहो से मोटरसाइकिल गायब मिली। पुलिस ने दोनो मामलो में चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।