जन्माष्टमी पर्व पर धारूहेडा में हुआ रंगारग कार्यक्रम

धारूहेडा: सुनील चौहान। औद्योगिक कस्बे में जन्माष्टी पर्व पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहा के मुख्य बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर में राजस्थानी ग्रुप की ओर से रात को जागरण व वार्ड 8 व वार्ड 11 की पांचाल कालोनी में जंनामष्टी पर्व पर दही हांडी कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। श्रीकृष्ण भक्तों ने उपवास रखा और भगवान की बाल्य रूप की पूजा अर्चना की।

krishanaa

व्रतधारी श्रद्धालु रात को मंदिरों में पहुंचे और यहां विधि विधान से भगवान श्रीकृष्ण की आराधना की। देर रात को चांद का अघ्र्य देकर फलाहार लेकर व्रत खोला। वार्ड 8 में दही हांडी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जितेंद्र यादव, रामनिवास प्रजापति, देवराज, सूरजभान, धर्मपाल, अमित यादव, ऋषि वर्मा, विशाल, संदीप सुखरालिया, बल्ली यादव, अशोक जोशी, राहुल, दिनेश आदि मौजूद रहे।

krishna

पांचाल कालोनी में हुआ रंगारंग कार्यक्रम: जन्माष्टमी पर्व को लेकर पांचाल कोलोनी मे रंगारग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम मेें मेरी बेटी मेरा अभियान के अध्यक्ष राकेश राव बतौर मुख्य अतिथ मौजूद रहे। इस मौके पर धनश्यामदास, रोहित, सतीश सैनी, रीकू, तरूण प्रजापत, धर्मबीर पांचाल, प्रसादी पांचाल आदि मौजूद रहे।