DHARUHERA
जडथल पावर हाउस में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी 6 को, जानिए किन गांवों में आपूर्ति रहेगी बंद
धारूहेडा: सुनील चौहान। 33 केo वीo पावर हाउस जडथल में मरमत कार्य के चलते शनिवार, 6 नवंबर को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। विदयुत निगम के एसडीओ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि जिसके कारण निखरी, रालियावास, युनिप्रोडक्ट, अनंतराज और वॉटर सप्लाई के साथ साथ गांव जडथल, पचगाव, आशीयाकी, पाचोर, सापली, पिथनवास, निखरी, निगानियावास, रलियावस और माजरी दूदा गांव मे भी बिजली बाधित रहेगी।