चैन स्नेचिंग गिरोह से जुडा एक ओर आरोपी काबू, दो दिन रिमांड

धारूहेडा: सुनील चौहान। सीआइए ने चैन स्नेचिंग के मामले में एक ओर आरोपी को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान राजस्थान के भरतपुर जिला के गांव बोकाली निवासी धर्मबीर उर्फ लम्बू के रूप में हुई है।धारूहेडा निवासी नीता पत्नी तेजवीर सिंह ने शिकायत दी थी गत 22 मार्च को मैं अपने पति के साथ मोटरसाईकिल पर बैठकर अपने घर से भिवाड़ी जा रही थी। हम महेश्वरी गांव से आगे सोहना रोड पर पहुंचे। पीछे से एक काले रंग की मोटर साइकिल पर सवार होकर दो लडके आए और हमारी मोटर साइकिल के साथ से निकलते हुए मेरे गले से सोने की चैन छीनकर भिवाडी की तरफ भाग गये। सैक्टर 06 धारूहेड़ा पुलिस ने संलिप्त एक आरोपी अर्जुन को सोमवार को गिरफतार कर लिया था। तथा कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त दूसरे आरोपी को भी गुुरुवार को काबू कर रिमांड पर लिया है। आरोपी के कब्जा से कुल 3000 रुपए भी बरामद किए गए है।