– कोसली विधायक लक्ष्मण यादव व सीटीएम रोहित कुमार ने विद्यार्थियों का किया उत्साहवर्धन
रेवाड़ी, 25 नवंबर: सुनील चौहान। शहर के राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में सांस्कृतिक उत्सव 2021 के राज्य स्तरीय विजेता प्रतिभागियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित समारोह में कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व सीटीएम रोहित कुमार ने विद्यार्थियों को नई ऊर्जा के साथ लक्ष्य निर्धारित करते हुए जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। दीप प्रज्ज्वलन के साथ विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए समारोह को भव्य बनाया गया। डीईओ राजेश कुमार व डीईईओ कपिल पूनिया ने अतिथिगण का स्वागत किया।
विद्यार्थियों के सम्मान कार्यक्रम में विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि एक विद्यार्थी को महान नागरिक बनाने में माता पिता के बाद शिक्षक वर्ग का अहम योगदान होता है, शिक्षकों को चाहिए कि वो विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देकर संस्कारवान बनाए। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को उनके प्रयासों के लिए हर स्तर पर प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इससे उनके भीतर आत्मविश्वास और बेहतर प्रदर्शन करने की भावना का संचार होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मानव को एक अच्छा इंसान बनाती है। शिक्षा में ज्ञान, उचित आचरण और तकनीकी दक्षता, शिक्षण और विद्या प्राप्ति आदि समाविष्ट होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में अग्रसर है। सरकार की सोच है युवा पीढ़ी को रोजगार परक शिक्षा देकर उनका चहुंमुखी विकास किया जाए। आज हर क्षेत्र में हमारे विद्यार्थी आगे हैं, यह सब सरकार की विकास आधारित नीतियों का परिणाम है।
नगराधीश रोहित कुमार ने सांस्कृतिक उत्सव में अग्रणी रहने वाले विजेताओं को और सभी शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम सबके लिए यह बड़े गौरव की बात है कि शिक्षकों ने रेवाड़ी में होनहार विद्यार्थियों को तराशा, जिसके चलते विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव-2021 में कला का शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने का आह्वान किया। उन्होंने छात्राओं को प्रेरणादायक संदेश देकर उनका उत्साहवर्धन भी किया और कहा कि युवाओं के लिए संदेश है कि परीक्षा बेशक मुश्किल है, किंतु सफलता मिलने तक हौंसला न छोडें। अपनी क्षमता को पहचाने और फिर लक्ष्य स्थापित कर उसे पाने के लिए दृढ निश्चय के साथ कडा परिश्रम करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गणमान्य व्यक्ति महावीर प्रसाद गोयल ने कहा कि छात्राएं प्रतियोगिता के जमाने में अपना गोल फिक्स करें और अपनी पढ़ाई करते रहे, एक ना एक दिन मंजिल जरूर मिलेगी। सभी छात्र अपने अध्यापकों का आदर करे और उनके दिखाए मार्ग दर्शन से कामयाबी हासिल करे। इस अवसर पर डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, एआईपीआरओ सुरेश कुमार गुप्ता, उप जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नारा, राकवमावि प्राचार्य दुर्गादास एवं समस्त स्टॉफ व विद्यार्थीगण मौजूद रहे।