आईजीयू: आफलाईन कक्षाएं लगाने व री वैल्यूएशन की डेट बढाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

धारूहेडा: सुनील चौहान। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में इनसो कार्यकर्ताओं ने ऑफलाइन कक्षाएं लगाने की मांग की। मांगों के लिए कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रार प्रमोद भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्कूल में जब पहली से तीसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों की ऑफलाइन कक्षा लग सकती है तो विश्वविद्यालय व कॉलेजों के कक्षाएं क्यों नहीं लग सकती हैं।
इनसो के अध्यक्ष रवि मसीत ने कहा कि लंबे समय से विश्वविद्यालय और कॉलेजों में ऑफलाइन कक्षाएं नहीं लगी हैं। इस कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बहुत बाधित हो रही है। ऑफलाइन कक्षाओं के बगैर विद्यार्थियों को पढ़ने में बहुत परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि स्कूल में जब पहली और तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों की ऑफलाइन कक्षाएं लग सकती हैं, तो विश्वविद्यालय और कॉलेज के विद्यार्थियों की क्यों नहीं लग सकती। विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि हमने री-वैल्युएशन की डेट को आगे बढ़ाने के लिए कहा है, जिससे विद्यार्थियों को फायदा हो सके। इनसो छात्र नेताओं ने कहा कि अगर ऑफलाइन कक्षाएं नहीं लगाई गईं तो इनसो आंदोलन करेगी। रजिस्ट्रार प्रमोद भारद्वाज ने आश्वासन दिया कि वह जल्द से जल्द इस विषय में सकारात्मक कदम उठाएंगे। इस मौके पर मंजीत, रोबिन, सौरभ, संजीव, तनीष व रिंकल मौजूद थे।