Dharuhera News: दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का नारी शक्ति वंदना से हुआ समापन: कविता यादव

प्रतियोगिता में विजेताओ को बाबा रूपादास कमेटी ने किया समानित Dharuhera News: गांव डूंगरवास श्री बाबा रूपा दास मंदिर प्रांगण आायोजित दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन हो गया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची मुंडावर के पूर्व विधायक स्वर्गीय मेजर ओपी यादव की धर्मपत्नी श्रीमती कविता यादव मोजदू रही। KAVITA YADA देशभक्ति और भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। गांव की महिलाओं और बेटियों ने कुछ तो कुछ भेंट कर मुख्य अतिथि कविता यादव का स्वागत एवं अभिनंदन किया। मंच संचालन करते हुए बाबा रूपा दास मंदिर कमेटी के सचिन मास्टर सुरेंद्र सिंह ने मंदिर का साल भर का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। Dharuhera News: विद्युत निगम ने डिपाल्टरों पर कसा शिंकजा, 7 दिन में 283 उपभोक्ताओ के काटे कनेक्शन कार्यक्रम के दौरान आसपास के पांच गांव के सबसे बुजुर्ग पुरुषों और महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। आसपास के गांव के सरपंचों को पगड़ी बांधकर उनका भी सम्मान किया गया। मंदिर कमेटी के प्रधान मास्टर वीरेंद्र भाटोटिया ने सभी का आभार प्रकट किया। DUNGARWS सरपंच विपिन कुमार, कोषाध्यक्ष साजन फौजी, थानेदार वीरेंद्र सिंह, बिजेंदर उर्फ बिट्टू, मास्टर कुलदीप, डूंगर वास के पूर्व सरपंच नवल सिंह फौजी, थानेदार पृथ्वी सिंह, मुकेश कुमार, भूदेव यादव, मंगतू राम, मास्टर रोहतास, महावीर सिंह, बनवारी लाल मसानी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर में नियमित सेवा करने वाले कार सेवकों को भी सम्मानित किया गया।RUPADAS Dharuhera News: विधि विधान से मंदिर में की मूर्ति स्थापना, निकाली कलश यात्रा मुख्य अतिथि कविता यादव के साथ  Dharuhera Newsमंदिर कमेटी के प्रधान मास्टर वीरेंद्र भाटोटिया ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों के साथ उनकी तैयारी करने वाली कविता और अनीता को भी सम्मानित किया।