Dharuhera: मकान में लगी आग, सामान जलकर राख
Dharuhera: यहां के सेक्टर छह में एक मकान की तीसरी मंजिल में रात को आग लग गई। आग से सारा समान जल राख हो गया है। आग लगने के कारणो का पता नहीं चल पाया है।13 साल बाद रेवाड़ी में बस स्टैंड बनाने की जगी उम्मीद, प्रशासन ने हटाए अवेध कब्जे
फायर बिग्रेड धारूहेडा से फायरमेन विक्की से बताया कि शुकंतल देवी अपने परिवार के साथ सेक्टर छह में मकान न 342 एस में रहती है। तीसरी मंजिल पर बना कमरा बनाया है तो कई दिनो से बदं ही है। शु्क्रवार सुबह जब उसे तीसरी मंजिल पर बने कमरे से धुंआ निकलता हुआ दिखाई दिया।रेवाड़ी के सफाई कर्मचारी मांगो को लेकर इन दिन पंचकूला कें करेगे बवाल , प्रशासन की उडी नीदं
वह जब वहां गई तो कमरे में आग लगी हुइ थी। मकान मालिक की सूचना पर धारूहेडा फायर बिग्रेड मोके पर पहुंची तथा आग को बुझाने लगे। आग की गति तेज होने के चलते रेवाडी से एक गाडी बुलाई गई।
जब तक रेवाडी से गाडी धारूहेडा पहुंची आग पर काबू पाया जा चुका था। लेकिन कमरे फर्नीचर व अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणो का पता नहीं चला पाया है।