Suicide at Rewari: मसानी में श्रमिक का शव पेड से लटका मिला
धारूहेड़ा: कस्बे के मसानी में एक श्रमिक का शव पेड से लटका मिला। वह यहीं आरामशीन पर कार्य करता था। सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।Rewari: लोकेश बने रेवाड़ी के नगराधीश, मंगलवार को सभांला कार्यभार
थाना धारूहेड़ा पुलिस ने बताया कि बिहार के जिला हरिया गांव कोटिया निवासी बुद्धलाल (18) गांव मसानी में ताराचंद की आरा मशीन पर काम करता था। वही मसानी में ही रह रहा था।
बता दे कि बुद्धलाल और उसके रिश्तेदारों मे रात में शराब पी थी। इसी के चलते आपस में कहासुनी हुई थी। इसके बाद बाकी लोग तो चले गए और बुद्धलाल ने आरा मशीन के अंदर ही लगे एक पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह उसका शव फंदे पर लटका देख ताराचंद ने पुलिस को सूचना दी गई।Rewari: ‘मौत ‘के चैंबर समतल करो, ‘ सीवरेज’ की समस्याएं हल करोंं: संजय शर्मा
सूचना के बाद थाना धारूहेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची तथा पुलिस ने शव को कब्जे में लिया पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।