Rewari News: नदंरामपुरबास में घोडी पर निकाला बेटी का बनवारा

BASS BANWARA
धारूहेडा: गांव नंदरामपुर बास में अशोक ने अपनी Beti  ह​र्षिता यादव का घोड़ी पर बैठा कर बनवारा निकाला। गत रात्रि को गांव में न केवल वाद यंत्र बजाए गए बल्कि लड़की को घोड़ी पर बैठा कर बनवारा निकालने का भारी उत्साह ग्रामीणों व खासकर महिलाओं में देखने को मिला। Rewari News: कहासुनी को लेकर धारूहेडा में कातिलाना हमला महिलाओं ने घोड़ी के आगे आगे नाच कर खूब धमाल मचाया। इस मौके पर अशोक ने कहा कि बेटियां बेटों से कम नहीं होती है। बेटियों को भी बेटों की तरह ही समाज में बराबर का मान सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटियों से किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए और इसी को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने बेटी का बनवारा घोड़ी पर बैठा कर धूमधाम से निकाला है। 56 साल बाद हरियाणा पुलिस को मिलेगा राष्ट्रपति फ्लैग, केंद्रीय गृह मंत्री इस दिन सौंपेंगे फ्लैग नंबरदार रूपचंद ने बताया कि हमारे गांव में बेटी बेटियों के अंदर कोई भेदभाव नहीं रखा जाता है। इस मौके पर महेंद्र सिंह, डा ज्ञान प्रकाश, तरूण कुमार, मास्टर सुनील कुमार, योगेश पंच, कृष्ण कुमार पंच आदि मोजूद रहे।