धारूहेडा: ब्लाक समिति के चेयरमैन और उप चेयरमैन के चुनाव बुधवार को मसानी स्थित बीडीपीओ कार्यालय में शांति पर्वूक हुए। भाजपा समर्थक दलबीर महेश्वरी चेयरमैन तथा सोनू बखापुर को उपचेयरमैन बनाया गया है। सुरक्षा के लिए बीडीपीओ कार्यालय में पुलिस बल तैनात किया गया।
जानिए किसको मिले कितने मत: चेयरमैन पद के लिए दलबीर व वेद प्रकाश ने नामांकन किया। दलबीर को 12 तथा वेद प्रकाश का 10 मत मिले। जिसके चलते दलबीर चेयरमैन चुने गए। वहीं उपचेयरमैन के लिए रोहित व सोनू ने नांमाकन किया, लेकिन दोनो पर सहमति बनने पर रोहित से नामांकन वापिस ले लिया। ऐसे में सोनू निविर्रोध उपचेयरमैन बनाया गया। सोनू कांग्रेस समर्थक बताया जा रहा है।Rewari Crime:एजेंसी संचालक बनकर 50 हजार की ठगी
तीसरी बार हुए चुनाव: ब्लॉक समिति के मैंबरो की ओर से चेयरमैन के चुनाव 26 दिसंबर को होने थे। लेकिन उस दिन केवल एक ही मैंबर आने के चलते 5 जनवरी को चुनाव कराने का ऐलान किया गया था। लेकिन 5 जनवरी को चुना अधिकारियो के अवकाश के चलते चुनाव स्थगित हो गए थे।
Rewari Crime: सूने मकान में सेंघ, हजारो रूपए की कीमत का सामान चोरी
शांति पूर्वक हुए चुनाव: चेयरमैन व उपचेयरमैन के लिए चुनाव करवाया गय था। जिसमे दलबीर को चेयरमैन तथा सोने बखापुर को उपचेयरमैन नियुक्त किया गया है । दोनो को चुनाव अधिकारी की ओर सर्टिफिकेट दे दिया गया है।
करतार सिंह, बीडीपीओ धारूहेडा