Cyber crime: टास्क या इन्वेस्टमेंट फ्राड से रहे सावधान: SP Rewari

SP REWARI
पार्ट टाइम जॉब में पैसे कमाने के नाम पर यदि आपसे कोई इन्वेस्टमेंट करने की बात कहे तो हो जाएं सतर्क। सोशल मीडिया पर लालची ऑफर में आकर अपने पैसे ना गवाएं। Cyber crime: SP  रेवाड़ी गौरव राजपुरोहित  ने टास्क या इन्वेस्टमेंट के नाम पर होने वाली साइबर ठगी के बारे में नागरिकों को जागरूक करते हुए बताया साइबर अपराधी सबसे पहले आपके वाट्सएप पर विदेशी या स्वदेशी नम्बरों से मैसेज करता है जोकि आपको पार्ट टाइम जॉब देने के नाम पर होता है। उसमे आपको कुछ बडे बडे यूट्यूब चैनल दिये जाते है जिन्हे आपको सब्सक्राइब करके उसका स्क्रीन शाट उन्हे भेजना होता है। जिसके बदले में वो आपको एक सब्सक्राइब करने का 50 रुपये देते हैं। आपको शुरुआत में लगभग 3 सब्सक्राइब का टास्क दिया जाता है और जब आप उन्हे टास्क पूरा करके व्हाट्सएप पर स्क्रीनशॉट भेज देते हैं ं   CYBER CRIME ये आपको बोलते हैं कि यदि आपको पेमेंट लेना है तो वो आपको एक टेलीग्राम की आईडी देते है और बोलते हैं कि इस आईडी पर मैसेज करो, जैसे ही आप टेलीग्राम पर मैसेज करते हो तो वो आपकी बैंक डिटेल मांगते हैं। उसके बाद आपके खाते में 150 रुपये आ जाते है। उसके बाद ये आपको टेलीग्राम पर एक ग्रुप का लिंक भेजते हैं कि आप इस ग्रुप में ऐड हो जाओ हम आपको इस ग्रुप में हर आधे घंटे में इसी प्रकार का लिंक देंगें आपको उसे सब्सक्राइब करके उसका स्क्रीनशॉट वापिस उसी ग्रुप में भेजना है। उसके बाद आपके कुछ पैसे प्राप्त होते है। फिर आपके पास उसी ग्रुप के एडमिन द्वारा मैसेज आता है कि यदि आप अपने पैसों को और भी ज्यादा बढाना चाहते है तो आप और पैसा इन्वेस्ट करें व इस ग्रुप मे कुछ लोग फर्जी मैसेज भी करते हैं कि मैंने इसके माध्यम से बहुत सारे पैसे कमा लिए हैं जिससे व्यक्ति को लालच आ जाता हैंं आप इसमें और पैसे इन्वेस्ट करने शुरू कर देते हैं। उसके बाद जैसे जैसे आप पैसे डालते जाते हैं तो आपको वो एक फर्जी वेबसाइट पर ले जाते है, जहां आपको आपके पैसे एक वर्चुअल खाते मे दिखाई तो देते है पर आप जब उन्हे निकालने की कोशिश करते हैं तो आपको बोला जाता है कि दूसरे राउंड मे पैसे लगाने के बाद ही अपने पहले वाले पैसे निकाल सकते हैं, दूसरे के बाद तीसरा और तीसरे के बाद चौथा राउंड। इस तरह आपके पैसे फंस जाते हैं व आप टास्क फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं।  

टास्क फ्रॉड/Investment Fraud से कैसे करे बचाव

 
  • 1. आपको किसी विदेशी या भारतीय मोबाइल नम्बर से कोई पार्ट टाइम जॉब के लिए कोई मैसेज आता है तो आपको अच्छी तरह जांच पड़ताल करनी चाहिए। यदि आपको थोड़ा भी शक हो तो उसे आपको अनदेखा कर डिलीट कर देना चाहिए।
  • 2. पार्ट टाइम जॉब ऑफर में ज्यादा मुनाफे के चक्कर में ना फंसे और इस प्रकार के मैसेज को अनदेखा करें।
  • 3. किसी भी प्रकार की जॉब के लिए आपको पैसे देने की आवश्यकता नहीं होती है, अत कोई भी भुगतान न करें।
  • 4. यदि आपके पास पार्ट टाइम जॉब का ऑफर आता है तो व्हाट्सएप या टेलीग्राम की बजाय मिलकर आमने सामने ही बात करें।
 
  • 5. यदि आपको पार्ट टाइम जॉब के लिए मैसेज आता है तो आप जॉब देने वाली कम्पनी के आफिस का पता लेकर उसे वेरीफाई करे। पार्ट टाइम जॉब ऑफर देने वाली कम्पनी से अपॉइंटमेंट लेटर देने के लिए बात करें।
  • 6. पार्ट टाइम जॉब ऑफर में जिस नंबर से आपके पास व्हाट्सएप मैसेज आता है उस नम्बर पर जब आप कॉल करेंगे तो कभी भी आपका कॉल रिसीव नहीं किया जाता है, उसे साधारण कॉल करके सुनिश्चित करें।
CYBER CRIME TIPS
  • 7. टास्क/इन्वेस्टमेंट फ्रॉड में आपके बैंक खाते में हर बार अलग अलग बैंक खातों से पैसे आते है। जबकि वास्तविक कंपनियों से आपके बैंक खाते मे एक ही खाते से पैसे आते हैं।
  • 8. वास्तविक कम्पनी आपको पैसे डालने के लिए कभी भी अलग अलग बैंक खाते या अलग अलग यूपीआई आईडी नहीं देती। यदि अलग अलग बैंक खाते दिए जाते हैं तो आप सावधान हो जाएं।

जागरूक अभियान चलाए जा रहे हैं

  जिला पुलिस द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए लगातार जागरूक अभियान चलाए जा रहे हैं। इसलिए आमजन से अनुरोध है कि वह साइबर अपराधों के प्रति जागरूक बने और अपने तथा अपने साथियों को साइबर ठगी का शिकार होने से बचाएं। CYBER CRIME 1अगर आपके साथ इस प्रकार का फ्रॉड हो जाता है तो बेझिझक साइबर क्राइम थाना या नजदीकी पुलिस थाना में जाकर थाना में स्थापित साइबर डेस्क व नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते है। इसके अलावा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर डायल कर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करा सकते हैं। SP  रेवाड़ी गौरव राजपुरोहित ने आमजन को इस प्रकार की साइबर ठगी से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि कही भी इन्वेस्टमेंट करते समय पहले उसका अच्छी तरह से अध्ययन कर लें और ऐसे ही किसी सोशल मीडिया पर प्राप्त लालची ऑफर में आकर अपना पैसा नहीं गवाएं अन्यथा आपको भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।