Rewari: नशे के विरोध में केएलपी कालेज में हुआ सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन

Cultural Night 1 11zon

– सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने गीतों-रागिनियों के माध्यम से जगाई ड्रग फ्री हरियाणा की अलख
– कलाकारों ने दी नृत्य-गायन की मनोहारी प्रस्तुतियां, बांधा समा
रेवाड़ी: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ड्रग फ्री हरियाणा के संदेश को प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुक्रवार की सायं शहर के केएलपी कालेज स्थित ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन किया गया।Rewari Crime: युवक की हत्‍या के बाद पत्‍थर से कुचला मुंह, खेल मैदान में पडा मिला शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

डीसी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन में आयोजित इस सांस्कृतिक संध्या में एसपी दीपक सहारण ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत आगाज करते हुए युवाओं से अपनी ऊर्जा सकारात्मक कार्यों में लगाने की अपील की।

Cultural Night 6 11zon
देश और प्रदेश हित में नशे की चैन तोडऩा हम सबकी जिम्मेदारी : सहारण
एसपी दीपक सहारण ने सांस्कृतिक मंच से आमजन विशेषकर युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा दलदल के समान है।Cultural Night 1 11zon

प्रदेश के लोगों को इस दलदल से निकालने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा ड्रग फ्री हरियाणा अभियान का आगाज किया गया है। हरियाणा सरकार ने समय रहते प्रदेश को हर प्रकार के नशे से मुक्त रखने की जो पहल शुरू की है वह सराहनीय है।

नशा मुक्ति की इस मुहिम में सरकार का सहयोग करते हुए प्रदेश के हर एक व्यक्ति को एकजुट होकर अन्य लोगों को जागरूक भी करना होगा। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश हित में नशे की चैन को तोड़ना हम सबकी जिम्मेदारी है। हरियाणा में शुरू की गई साइकिल यात्रा नशे के खिलाफ एक बहुत बड़ी मुहिम है और इस यात्रा का संदेश निश्चित रूप से दूर-दूर तक जाएगा।Cultural Night 17 11zon
कलाकारों ने सांस्कृतिक मंच से दिया ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश :
सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न कलाओं में निपुण कलाकारों ने सांस्कृतिक मंच से मनोहारी व आकर्षक प्रस्तुतियां देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को नशे के विरुद्ध एकजुट होकर संकल्प लेने का संदेश दिया। सांस्कृतिक संध्या में ड्रग फ्री हरियाणा थीम पर प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई।G 20: रेवाड़ी-दिल्ली के बीच 20 ट्रेनें रद्द, रोडवेज का भी बदला रूट

इसके उपरांत सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के जिला कार्यालय के भजन पार्टी कलाकारों ने लोक गीतों, भजनों रागिनियों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूक करते हुए आमजन से नशे से दूर रहने की अपील की। इसी कड़ी में रावमावि हांसाका द्वारा हरियाणवी समूह नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई।Cultural Night 18 11zon

हरियाणा कला परिषद व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीम ने साइक्लोथॉन थीम आधारित हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति, राकवमावि रेवाड़ी की हर्षिता ने काव्य पाठ, आरपीएस इंटरनेशनल रेवाड़ी द्वारा मूल अभिनय, रावमावि बावल द्वारा हरियाणवी नृत्य, डा. आदित्य द्वारा भाषण, तनिष्का सोनी द्वारा भजन, शाकुंतलम नाट्य संस्था की ओर से नुक्कड़ नाटक, रामावमावि गढ़ी बोलनी की भूमिका द्वारा भाषण की शानदार प्रस्तुति देते हुए नशा जैसी सामाजिक बुराई पर कटाक्ष व चोट करते हुए आमजन को जागरूक किया गया।Cultural Night 19 11zon

हास्य कवि मास्टर महेंद्र ने हास्य कविताओं के माध्यम से नशे जैसी सामाजिक बुराई पर कड़ा प्रहार करते हुए जागरूक करते हुए दर्शकों को गुदगुदाया। एसपी दीपक सहारण और एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागिता करने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन नशे के विरूद्ध संकल्प से हुआ। इस अवसर पर सभी को नशे से दूर रहने व नशे का त्याग करने व समाज व देश हित में कार्य करने का संकल्प दिलाया गया। प्रवक्ता डा ज्योत्सना यादव व सुधीर कुमार ने बेहतरीन तरीके से मंच संचालन किया।

Cultural Night 2 11zon
नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया नशे से दूर रहने का संदेश :
सांस्कृतिक संध्या में रंगकर्मी सतीश मस्तान की टीम ने नशे के खिलाफ बेहतरीन नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देते हुए उपस्थित दर्शकों की अंतरात्मा को अंदर तक झकझोर कर रख दिया। नाटक के माध्यम से दर्शकों को नशे के कारणों, दुष्प्रभावों और नशे के भविष्य में संकट को विभिन्न व्यंग्य के साथ उजागर किया गया। इस दौरान ‘नशा न करेंगे न करने देंगे’ का संकल्प भी दिलाया गया। नाटक में दिखाया गया कि कैसे लोग नशे की ओर अग्रसर होते हैं तथा अंत में इसका हमारे परिवार व समाज पर क्या प्रभाव पड़ता है।

ड्रग फ्री हरियाणा सेल्फी प्वाइंट रहा आकर्षण का केंद्र :
केएलपी कॉलेज परिसर में आमजन को नारकोटिक्स व ड्रग्स के दुष्प्रभावों से युवाओं व आमजन को जागरूक करने के लिए करोगे नशा-बिगड़ेगी दशा थीम के साथ बनाए गए जागरूकता सेल्फी प्वाइंट लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा।Cultural Night 5 11zon

एसपी दीपक सहारण व एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल सहित अन्य अधिकारियों ने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर आमजन को नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए जागरूक व प्रेरित किया। सेल्फी प्वाइंट पर आमजन ने जमकर सेल्फी लेकर एक दूसरे को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया और जीवन में कभी नशा न करने का संकल्प दोहराया।Cultural Night 3 11zon

कार्यक्रम में एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, एसडीएम होशियार सिंह, एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह, डीएमसी उदय सिंह, डीएसपी पवन कुमार, डीएसपी संजीव कुमार, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, रेडक्रॉस सचिव महेश गुप्ता, डीडीपीओ एचपी बंसल, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, डीआईओ नसीब सिंह, डीईईओ वीरेंद्र नारा, केएलपी कालेज प्राचार्या कविता गुप्ता, सीएसआर नोडल अधिकारी जितिन शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

———-