Haryana: राजकीय स्तर पर खोले जायेंगे CSC केन्द्र: डॉ. बनवारी लाल

Best24new, Rewari:  सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने सोमवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश धनखड़ जी के साथ बावल नगरपालिका सभागार में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एकदिवसीय परिवार पहचान पत्र त्रुटि निवारण कैम्प का शुभारंभ किया और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कैम्प का संचालन डॉ. सतीश खोला व नागरिक संसाधन सूचना विभाग के कर्मचारियों की टीम द्वारा किया गया।

पं. दीनदयाल के ‘अंत्योदय’ के सपनों को साकार कर रही मोदी सरकार: ओम प्रकाश धनखड़

इस अवसर पर डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र की कल्याणकारी योजना पंडित दीन दयाल उपाध्याय द्वारा प्रशस्त किए गए अंत्योदय के सिद्धांत पर ही आधारित है। इसके उपरांत सहकारिता मंत्री व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने गाँव खुरर्मपुर मे शीतला माता मूर्ति स्थापना व भण्डारा कार्यक्रम में शिरकत की।

DR BANWARI 3

फैमिली आईडी कैम्प में जनजागरूकता के अभाव से हुई गलतियों को ठीक करवाने पहुँचे आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि कैम्प का मुख्य उद्देश्य आम जन की परिवार पहचान पत्र से जुड़ी समस्याओं, जिनमें जन्म तिथि संबंधी त्रुटियां, तकनीकी पोर्टल पर दिव्यांग संबंधी प्रमाण पत्र अपलोड करना, मतदाता पहचान पत्र अपलोड करना, हस्ताक्षरित परिवार पहचान पत्र अपलोड करना व आय प्रमाणित करना आदि मुख्य रूप से शामिल हैं।

डॉ. बनवारी लाल ने फैमिली आईडी त्रुटि सुधार कैम्प में अपनी समस्याएं लेकर पहुँचे आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में ऐसे कई सीएससी केंद्र है जो निजी स्वार्थ के लिए सेवामुल्यों में अनियमितता बरत रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसे सीएससी केंद्र सरकार की नजर में है और उनपे तुरंत कार्यवाही की जायेगी। डॉ. बनवारी लाल ने आगे कहा कि जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार के स्तर पर सीएससी केंद्र खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी सीएससी केन्द्रों को आमजन हेतु सुलभ बनाने हेतु पैक्स व उसके जैसी सहकारी समितियों के प्रांगण में भी सीएससी केंद्र खोलने का प्रावधान किया जायेगा।
NATIONAL GAMES: अक्टूबर 2023 में गोवा में होंगे 37वें राष्ट्रीय खेल

डॉ. बनवारी लाल ने भाजपा द्वारा जनहित की योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से पहुंच रहा है। हरियाणा देश का एक ऐसा प्रांत है जहां विकास को व्यक्ति के साथ जोड़ा गया है और व्यक्ति के साथ परिवार की पहचान कर इसे और पुख्ता बनाया गया है इसमें परिवार पहचान पत्र सबसे सशक्त माध्यम साबित हुआ है। इससे न केवल अंत्योदय परिवारों को चिन्हित कर उन्हें विकास योजनाओं से जोड़ा गया है बल्कि उन्हें इन योजनाओं का लाभ भी समयबद्ध तरीके से उपलब्ध करवाना भी सुनिश्चित किया गया है।

सोमवार को लगे कैम्प में कुल 600 समस्याओं का निवारण किया गया जिनमें 150 आवदेकों के आयुष्मान कार्ड, 5 बीपीएल कार्ड, 50 वृद्ध पेंशन, 200 आय प्रमाण मौके पे बनाये गए और बाकी मिश्रित आवेदनों का निपटान किया गया। प्रदेशस्तर पर विभिन्न जगह पे लगाये गए इन कैंपो में ज्यादातर जागरूकता के अभाव में उत्पन्न हुई समस्याओं का निवारण किया गया।

Haryana: 37वें राष्ट्रीय खेलों के लिए टीम सिलैक्शन 27 से: नरेंद्र मोर

परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण संयोजक सतीश खोला व उनकी टीम ने बावल में लगे कैम्प का सफल संचालन किया। वंही गाँव खुरर्मपुर मे आयोजित मूर्तिस्थापना व भण्डारा समारोह में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि यज्ञ, हवन व भण्डारे जैसे जीवकल्याण के कार्य न केवल भारत की सांस्कृतिक पहचान के अभिन्न अंग है बल्कि इनसे सामाजिक समरसता को भी मजबूती मिलती है।

डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि सनातन सभ्यता में निहित मूल्यों के अनुरूप भंडारे में अमीर गरीब, युवा-वृद्ध सब एक स्थान पर बैठ कर भोजन ग्रहण करते है जिससे आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है। अपने संबोधन में सहकारिता मंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार ने सदैव ही भारतीय सांस्कृतिक चेतना के विकास का कार्य किया है चाहे वो महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर का भव्य रूपांतरण हो या काशी विश्वनाथ मंदिर का दिव्य जीर्णोद्धार हो।

Rewari: भाई ने ही करवाई थी चाबी मिस्त्री की हत्या, धारूहेड़ा से हुआ था लापता

उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के सांस्कृतिक विकास पर विशेष ध्यान है इसके साथ ही वे उत्तर और दक्षिण भारत की परंपराओं को जोड़ने में लगे हैं। काशी में तमिल संगम आयोजन से वह धर्म और संस्कृति के अनछुए पहलुओं को जोड़ रहे हैं। भारत की आलौकिक सभ्यता के प्रतीक सेंगोल को नई संसद में स्थापित करना भी इसी कड़ी का हिस्सा है।

पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती मनाने का सबसे सही तरीका फैमिली आईडी कैम्प: धनखड़
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि अंत्योदय की सिद्धांत के प्रेणता दीन दयाल उपाध्याय के जयंती पर अंत्योदय की भावना पर आधारित फैमिली आईडी कैम्प का आयोजन पंडित दीन दयाल उपाध्याय को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का सबसे बढ़िया तरीका है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कैम्प से आमजन व प्रशासन के बीच दूरी कम होती है और इन कैंपो से जनसुविधा में भी बढ़ावा होता है।

जनसुविधा ही सरकार का लक्ष्य: डॉ. सतीश खोला
राज्य समन्वयक परिवार पहचान पत्र सतीश खोला ने कहा कि बावल हल्के का यह तीसरा कैम्प था और इसके बाद सहकारिता मंत्री के आदेश पर दो दो अधिकारी बावल व खोल ब्लॉक में हर कार्यदिवस फैमिली आईडी से जुड़ी समस्याओं के लिए मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार त्रुटि रहित पहचान पत्र बनाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है।

Dr banwari

सरकार की ओर से परिवार पहचान पत्र से संबंधित कैंप लगाकर त्रुटियों को दुरूस्त किया जा रहा है ताकि लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि एक चूल्हा टैक्स भरने वाले व एक ही मकान में रहने वाले परिवार के सदस्यों की अलग अलग फैमिली आईडी नही बन सकती। इस अवसर पर बावल मण्डल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष राम सिंह सामरिया, दलेल चौहान, ओबीसी जिलाध्यक्ष जयवीर योगी, जिला महामंत्री भाजपा ईश्वर चनेजा, युद्धवीर फोगाट, उपप्रधान अर्जुन चौकन, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य सिंगराम, सरपंच खुरर्मपुर पिंकी देवी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।