CRIMEDHARUHERAREWARI

Rewari News: धारूहेड़ा में बिक रहे चोरी के मोबाइल, थाने पहुंचा मामला

धारूहेड़ा: औद्योगिक कस्बें में आजकल चोरी को फोन बेचने का धंधा जोरो से चल रहा है। हाल ही धारूहेडा में ऐसा मामला आया है, जिसकी शिकायत थाना सेक्टर छह में दी गई है।Rajasthan Haryana में ST 2303 Tiger की अफवाहों से रेसक्यू टीम परेशान, जानिए सही Location

IMG 20250318 071812
Fire in Rewari: MPPL Dharuhera कंपनी में लगी भंयकर आग..Video

सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में अजय कुमार ने बताया कि वह दिव्यांग है तथा सहगल पेपर मिल कंपनी में रहता है। उसके बेटे ने धारूहेड़ा के दीपांशु नाम के युवक से फोन लिया है! उस फोन की कीमत 22 हजार बताई। उसके बेटे नीरज ने पैसे देकर फोन ले लिया। नीरज को पता चला कि जो उसको फोन मिला है वह चोरी का है। उसे दीपाशु से बात की तथा उसे फोन वापिस कर दिया।Weather Update : IMD ने फिर दी चेतावनी,शुरू हुई हाड़ कंपाने वाली सर्दी मौसम पर आया ये बड़ा अपडेट

हरियाणा से खाटू श्याम जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी 780x470 1
Khatu Shyam Train: खाटू धाम जाने के लिए हरियाणा से शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, यहां जाने टाइम टेबल

अजय का कहना है दिपांशु ने फोन वापिस तो ले लिया तथा उसे केवल 11 हजार रूपए ही वापस दिए है। जब उसने बाकी के पैसे वापिस करने की बात की तो उसने धमकी दी! वह कई पैसो के लिए मिल चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। परेशान होकर उसने थाने में शिकायत दी है! अजय कुमार ने उसके 11 हजार रूप्ए दिलाने की मांग की है।

POWER CUT
Power Cut in Rewari: धारूहेड़ा में बंद रहेगी इन फीडरों की बिजली

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button