
Rewari News: धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बा स्थित एक कंपनी में ड्यूटी पर गया श्रमिक लापता हो गया है। पिछले तीन ने तलाश के बावूजद नहीं मिलने पर परिजनो ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है।Rewari News
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में यूपी के अलीगढ के गांव तूरी की मढी के रहने वाले प्रताप ने बताया कि उसका पिता कालीकरण धारूहेड़ा एक कंपनी मे कार्यरत है। वह तथा उसका पिता बास रेाड पर अजीत फार्म पर रहते है।
उसका पिता 11 मार्च को यहां से ड्यूटी के गया था। जब वह शाम को घर नही आया तो उसने कंपनी में पता किया। कंपनी प्रबंधन ने बतया कि वह ड्यूटी ही नही आया है।
उसने अपने स्तर पर ढूंढने का प्रयास किया लेकिन सुराग नही लगा। पुलिस ने गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।