Murder in Rewari : कापडीवास भिवाड़ी 75 फीट पैराफैरी मार्ग स्थित एक निजी स्कूल में कार्यरत श्रमिक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित रातों रात फरार हो गया। सूचना पाकर रेवाड़ी से डीएसपी डा रविंद्र, सेक्टर छह प्रभारी संजय सिंह मौके पर पहुंचे। हत्या की सूचना से हडकंप मच गया।
बता दें कि महिला का शव घर में चारपाई पर पड़ा मिला, जबकि पास ही उसकी करीब 8 माह की मासूम बच्ची रोती हुई मिली। सुबह स्कूल में लोग आए तो और पुलिस को सूचना दी।Murder in Rewari
गौरतलब है कि निजी स्कूल में एक रेडिमेड बिल्डिंग को खोलने का कार्य जारी है। वहीं पास में राजस्थान के तिजारा के सिलारपुर मेव का रहने वाला सुनील अपनी पत्नी बर्षीना उर्फ सपना 26 के साथ रह रहा था तथा यहीं पर मजदूरी करता था। सुबह बच्ची की रोने की आवाज सुनी दूसरे श्रमिकों ने सेक्टर छह थाने में फोन किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। महिला के सिर व मुंह पर चोट के निशान है। पुलिस ने बताया कि आरोपी राजस्थान का रहने वाला है और यहां मजदूरी करता था। वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस ने राजस्थान के संभावित ठिकानों पर दबिश दी है। पुलिस ने श्रमिक सुनील के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुनील ने दूसरे समुदाय की वर्षीना से डेढ़ साल पहले लव मैरिज की थी। शादी दोनों परिवारों की मर्जी के खिलाफ हुई थी। जिसके चलते दोनों परिवार नाराज चल रहे थे। शादी के बाद वर्षीना ने अपना नाम बदलकर सपना रख लिया था।
















