Rewari Crime: कोसली में निर्माणाधीन मकान में करंट लगने से श्रमिम की मौत

कोसली: कस्बे की सुमेर कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान की सेटरिंग बांधते समय बिजली लाइन के संपर्क में आने से एक श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद श्रमिक को अस्पताल भी ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू करते हुए शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

कोसली पुलिस को दी शिकायत में जिला झज्जर के गांव भूरावास निवासी जयभगवान ने बताया कि उनका 26 साल का बेटा सुभाष सेटरिंग का काम करता था। बुधवार को वह वह सुमेर कॉलोनी में निर्माणाधीन एक मकान में सेटरिंग बांधने का काम कर रहा था। इसके लिए सरिया काटते समय घर के समीप से गुजर रही बिजली की लाइन के सरिया टच हो जाने के कारण उसे करंट लग गया। करंट के कारण सुभाष की मौत हो गई।

मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि समय पर चिकित्सकीय सहायता नहीं मिलने के कारण उनके बेटे की लापरवाही से मौत हुई है। हालांकि इसके बाद सुभाष को नागरिक अस्पताल भी ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan