हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव बुढपुर का रहने वाला एक कोरियर कर्मी दीपक रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया है। कई दिनो तक नहीं लोटने पर उनकी पत्नी नीलम की शिकायत पर सदर थाना Rewari पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।Haryana News
पत्नी नीलक के अनुसार, दीपक 19 जून की सुबह रोज़ाना की तरह काम पर निकले थे और दोपहर को खाना खाने घर लौटे। इसके बाद वह दोबारा ड्यूटी पर चले गए। रात करीब 8:30 बजे दीपक ने पत्नी से फोन पर बात कर 10 मिनट में घर आने की बात कही, लेकिन इसके बाद उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया और वह रात भर घर नहीं लौटे।Haryana News
अगली सुबह करीब 9:15 बजे नीलम के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से मिस्ड कॉल आई। जब उन्होंने उस नंबर पर कॉल बैक किया, तो कॉलर ने पहले दीपक के वृंदावन में होने की बात कही और फिर बाद में यह कहा कि दीपक को पीटकर खाटूश्याम में छोड़ दिया गया है।Haryana News
परिजनों को आरोप है कि दीपक का इस तरह से अचानक लापता हो जाना और संदिग्ध कॉल आना किसी गहरी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। पुलिस ने नीलम की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 127(6) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है और मामले की जांच एसआई नवीन को सौंपी गई है।
फिलहाल पुलिस दीपक का सुराग लगाने में जुटी हुई है और मोबाइल कॉल डिटेल्स व लोकेशन ट्रेस कर रही है। ग्रामीणों और परिजनों की ओर से प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की गई है।

















