Haryana: बार बार पुलिस महानिदेशक की ओर से अपील करने की जा रही है जनता के साथ अच्छे व्यवहार बनाए इसके बावजूद पुलिस की दादागिरी खत्म हीं रही है। हर महीने कोई न कोई रिश्चत खोरी मे पकडा ही जाता है। वहीं एक बार फिर हरियाणा के पानीपत में पुलिस ने गुंडागर्दी सामने आई है। पुलिस ने पानीपत चौकी इंचार्ज सुशील और हेड कॉन्स्टेबल अभिमन्यु को सस्पेंड कर दिया है।
मृतक के दादा ने बताया कि 26 दिसंबर की दोपहर को गुरमीत ने अपने दोस्त हड़ताड़ी निवासी ललित के पास फोन किया। उसने कहा कि पुलिस वाले उसे परेशन कर रहे है उससे पैसे मांग रहे । वह पुलिसवाले की धमकी से परेशान हो गया है।Haryana
इसलिए वह वही पुलिस चोकी के पास जहर पी रहा हूं। दोस्त ने तुरंत चचेरे भाई सूरज को फोन किया। वे फटाफट वहां पहुंचे लेकिन जब कि वह जहर पी चुका था। उसने आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसने दम तोड दिया। पुनिस ने परिजनो के बयान पर मामला दर्ज कर लिया था।
दोनो को किया सस्पेड: जहर पीकर सुसाइड करने के मामले में शुक्रवार को पानीपत के SP लोकेंद्र सिंह ने 8 मरला चौकी इंचार्ज सुशील और हेड कॉन्स्टेबल अभिमन्यु को इसी मामले को लेकर सस्पेंड कर दिया। इसको लेकन माामला दर्ज भी किया जा चुका है।
बता दे जांच में यह सामने यह बात निकल कर आई है कि हेड कॉन्स्टेबल पर आरोप है कि उसने युवक से रिश्वत मांगी थी। उसकी प्रताड़ना से परेशान होकर ही युवक ने यह कदम उठाया है। जांच के बाद पुलिस ने यह कदम उठाया है।