CRIMEBREAKING NEWSHARYANA

Haryana Crime News: पत्नी ने नही दी चाय, पति ने उठाया ये खौफनाक कदम

Haryana Crime News: हरियाणा के सिरसा एक बडा मामला सामने आया हैं सदर थाना क्षेत्र के गांव झोरड़नाली में पत्नी को चाय मांगने पर मना करना महंगा पड गयां पति ने आव देखा ताव की पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। वारदा के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति पति राजेश नायक को गिरफ्तार कर लिया। हरियाणा नौकरियां

पुलिस को दी शिकायत में गांव के सरपंच विजय कुमार ने बताया कि गांव निवासी राजेश नायक शादियों में कैटरिंग का काम करता है। राजेश व उसके छोटे भाई सुरेश की शादी राजस्थान के श्रीगंगानगर के मम्मड़ गांव निवासी सगी बहनों अंजू व सिमरन के साथ हुई थी

उत्तराखंड समाज ने धारूहेड़ा में मनाया होली पर्व, गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं
Dhulandi: उत्तराखंड समाज ने धारूहेड़ा में मनाया होली पर्व, गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं

करीब लगभग छह साल पहले हुई शादी के बाद परिवर खुशी से रह रहे थे। सोमवार दोपहर राजेश ने अपनी पत्नी अंजू से चाय बनाने के लिए कहा। उसने कहा कि वह अभी बना देती है।

 

धुलंडी के मौके पर छाया रहा रंग-गुलाल का खुमार, देखिए धारूहेड़ा की वीडियो
Dhulandi: छाया रहा रंग-गुलाल का खुमार, देखिए धारूहेड़ा की वीडियो

लेकिन वह यह कहर अपने बहन के पास आ गई। वह चाय बनाना भी भूल गई। राजेश ने कुछ देर बार पत्नी अंजू से कोट मांगने के लिए आवाज लगाई। अंजू जैसे ही अपने घर आई तो गुस्से में आए कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर वार कर किया।

अंजू की चीखने की आवाज सुनी तो उसकी बहन उसे बचाने के लिए आई। राजेश ने उस पर भी कुल्हाड़ी से वार करना चाहा, लेकिन वह वापस वह अपने घर भाग। घायल अंजू को ग्रामीणों ने उपचार के लिए सिरसा नागरिक अस्पताल भिजवाया। लेकिन रस्ते में ही अंजू ने दम तोड़ दिया।

सरकार की बडी पहल: अब चार गुणा सस्ती हुई बजरी, जानिए कैसे
Breaking News: सरकार की बडी पहल: अब चार गुणा सस्ती हुई बजरी, जानिए कैसे

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button