Haryana Crime: सीआईए धारूहेड़ा ने मनोज हत्याकांड में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला गुरुग्राम के गांव तेलपुरी निवासी हेमेंद्र उर्फ हेमु व गांव जौनियावास निवासी दीपक के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता ने बताया कि गत 29 जुलाई को पुलिस को गांव मालपुरा से मऊ रोड पर एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था। मौके पर सीन ऑफ़ क्राइम टीम को बुलाया गया था।Haryana Crime
शव की शिनाख्त उसके परिजनों द्वारा करवाई गई तो युवक की पहचान दिल्ली के मोहन गार्डन, उत्तम नगर निवासी 33 वर्षीय मनोज पुत्र श्याम सुंदर के रूप में हुई थी। दिल्ली के मोहन गार्डन, उत्तम नगर निवासी निवासी भरत ने बताया था कि 27 जुलाई को उसका बडा भाई मनोज अपने दोस्त साहुन खान के साथ अपने ननीहाल गांव पाटखोरी से अपने कुछ परिचितों से मिलने की बात कहकर घर से गया था। इसी दौरान उसे सूचना मिली की मनोज की नाश गांव मालपुरा से मऊ रोड पर मिली है। मृतक के भाई ने कुछ लोगो पर मनोज की हत्या का संदेह जाहिर किया था।Haryana Crime
पुलिस ने मृतक के भाई भरत के बयान पर थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में हत्या का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त एक आरोपी गांव जौनियावास निवासी विवेक उर्फ विक्की को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस द्वारा पूछताछ आरोपी विवेक उर्फ विक्की ने बताया था की घटना के दिन शराब के नशे में उसके साथी दीपक व मृतक मनोज की किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी। उसके साथी दीपक ने उसे फोन करके मौके पर बुलाया था। जब वह मौके पर पहुंचा तो दीपक व उनके 5 अन्य साथी मौके पर पहले से मौजूद थे।
इसके बाद सभी ने मिलकर शराब के नशे में मनोज की तलाश करके,उसके साथ मारपीट की थी। मारपीट के दौरान मनोज गम्भीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद वह सभी मौके से फरार हो गए थे।Haryana Crime
जो इस मामले में सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने संलिप्त दो और आरोपी जिला गुरुग्राम के गांव तेलपुरी निवासी हेमेंद्र उर्फ हेमु व गांव जौनियावास निवासी दीपक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।Haryana Crime
















