Mahakumbh 2025: महाकुंभ के प्रयागराज में बसत पंचमी से तीसरा और अंतिम अमृत स्नान शुरू हो चुका है।साधुओं का आशीर्वाद लेने के लिए लाखों श्रद्धालु संगम पर पहुंच रहे है। हर-हर महादेव के जयघोष करते हुए साधु-संत स्नान के लिए संगम पहुंच रहे हैं। चारों ओर भक्ति् का माहोल बना हुआ हैं
वाहनो की एंट्री पर रोक: मेले में भीड नहीं हो इसके लिए 4 फरवरी प्रयागराज में वाहनो की एंट्री बदं कर दी गई है। महाकुंभ जाने वाले सभी रास्तों में 12 से 15 किमी तक श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ हैै।
महिला श्रद्धालु ने बजाया शंख:
प्रयागराज में वसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के लिए एकत्रित संतों और भक्तों के बीच संगम घाट पर एक महिला श्रद्धालु ने शंख बजाया।
#WATCH | #MahaKumbhMela2025 | Prayagraj, UP: A woman devotee blows the conch shell at Sangam Ghat as saints and devotees gather for Amrit Snan on the occasion of Basant Panchami. pic.twitter.com/vXlIqmiVun
— ANI (@ANI) February 3, 2025
Mahakumbh 2025: इतना ही नहीं प्रयागराज जंक्शन से लोग पैदल ही संगम पहुंच रहे हैं। लोगो मे महाकुंभ में पहुंचने के लिए 10 से 15 किमी चलना पड़ रहा है। सुरक्षा व भीड को लेकर मेला क्षेत्र के सभी रास्ते वन-वे हैं। भीड तो अथाह लेकिन अब थमा मुक्की नहीं है। मोनी अमावस्या पर हुए हादसे को लेकर प्रशासन काफी अलर्ट हो गया है।
भारी पुलिस बल तैनात: मेले में लोगो को कोई परेशानी नहीं इसके के लिए 60 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं। इतना ही नहीं 120 से ज्यादा नए IPS को भी मेले में तैनात किए गए है। लगातार हेलिकॉप्टर से मॉनिटरिंग की जा रही है तथा सुरक्षा व मोनिटरिंग के लिए मेले में 2750 CCTV भी लगाए गए हैं।
मेले मे गुजा हर हर महादेव: बता दे कि महाकुंभ के प्रयागराज में बसत पंचमी से तीसरा और अंतिम अमृत स्नान शुरू हो चुका है। साधुओं का आशीर्वाद लेने के लिए लाखों श्रद्धालु संगम पर पहुंच रहे है। हाथों में तलवार-गदा, डमरू और शंख। शरीर पर भभूत। आंखों में काला चश्मा लगाकर हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए साधु-संत स्नान के लिए संगम पहुंच रहे हैं।
बता दे महाकुंभ 13 अखाड़े के लिए स्नान के लिए घाट बनाए गए है। शांति पूर्वक श्रऋाुल महाकुंभ में पहुंच रहे है। पुलिस और प्रशासन के स्वंय सीएम योगी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
Mahakumbh 2025: वसंत पंचमी पर तड़के 4 बजे तक 16.58 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। महाकुंभ का 22वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 34.97 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं। रोजाना 4 से 5 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा सकते हैं।