धारूहेड़ा: नगर पालिका में कार्यरत ट्रैक्टर चालक पर मारपीट और जातिसूचक गालियां देने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका सचिव और चेयरमैन कंवर सिंह को ज्ञापन सौंप कर आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।Crime News Rewari
ज्ञापन में बताया गया कि शुक्रवार शाम ट्रैक्टर चालक संजीव किसी थैले में सामान लेकर जा रहा था। नपा में कार्यरत चौकीदार ने जब उससे थैला दिखाने को कहा तो चालक ने न केवल मारपीट की, बल्कि जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया।Crime News Rewari
इस दौरान मौके पर पहुंचे दरोगा से इसको लेकर जब विरोध किया तो चालक ने उसके साथ भी अभद्रता करते हुए जातिसूचक शब्द कहे। उनका आरोप है चालक इससे पहले भी प्रधान और अन्य कर्मचारियों के साथ कई बार गाली-गलौज कर चुका है।Crime News Rewari
मामले से नाराज सफाई कर्मचारियों ने एकजुट होकर कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि जल्द ही दोषी के खिलाफ कदम नहीं उठाए गए तो वे विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में शंकर, संजीव, पूनम, संदीप, नरेंद्र, मोनू, रवि, राजबीर, अजीत और राकेश सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।
















