Crime: 72 घंटे बाद भी जोमैटो कर्मी के हत्यारो का नही लगा सुराग, ​कर्मियो ने किया विरोध प्रदर्शन

रेवाड़ी। दो दिन पूर्व डिलीवरी की लूटपाट के इरादे से की हत्या के मामले में आरोपियो की गिरफतारी की मांग का लेकर जिला लघु सचिवालय पर जोमैटो कर्मियो ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उनका कहना था कि पुलिस महेंद्र के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करे। उसके परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब वे सिर्फ शाम सात बजे तक ही डिलिवरी का काम करेंगे।

Political News: मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिली… लड सकती है लखनऊ से चुनाव

उन्होंने बताया कि डिलीवरी देते वक्त रात के 9 बज जाते है। हमारी मांग है कि शाम 7 बजे तक ही हम डिलीवरी लेंगे। साथ ही कंपनी इंश्योरेंस सीमा बढ़ाई जाय। ताकि जान चली भी जाए तो परिवार को बीमा की राशि मिल सके। उन्होंने बताया कि अकेले रेवाड़ी शहर में ही करीब ढाई सौ जोमैटो कर्मचारी कार्यरत हैं। वे रात 9 बजे तक 15 से 20 किलोमीटर तक डिलिवरी देने जाते हैं। इस मौके पर महेश, संदीप, योगेश, सावन, कर्मवीर, ललित, पारस, साहिल, सोमबीर, आशीष, सन्नी, कपिल, आकाश, संदीप, योगेश, भीम, दीपक अनिल आदि मौजूद रहे।

Rewari News: निष्कासित कर्मियो ने किया विरोध प्रदर्शन, डीसी को सौंपा ज्ञापन