Rewari crime: धारूहेडा सोसायटी में सेंघकर नकदी व जेवरात चोरी, परिवार गया हुआ था देहरादून
धारूहेडा: यहां सेक्टर-19 स्थित आनंदम आवास सोसायटी स्थित सूने मकान में चोरो ने सेंघ लगा दी। मकान मालिक परिवार सहित देहरादून गए हुए थे। चोर फ्लैट से लाखों रुपये के जेवरात, करीब 15 हजार रूपए नकदी और दो लेपटाप चोरी कर ले गए।
Haryana News: विदेशो की तर्ज पर बसेगे पर पांच नए शहर, दिल्ली के उद्योग भी होगें शिफ्ट
थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत उत्तराखंड के जिला पोढ़ी गढवाल के गांव पदमपुर निवासी संदीप पटवाल ने कहा है कि वह मानेसर स्थित मारुति कंपनी में कार्यरत है। वह परिवार के साथ सोसायटी में रह रहा है। वह 16 दिसंबर की सुबह परिवार के साथ देहरादून गए थे। 17 दिसंबर की सुबह उनकी पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उनके फ्लैट का दरवाजा खुला हुआ है। जब वे वापस फ्लैट पर पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा मिला।
जेवरात व नकदी गायब
संदीप पटवाल के फ्लैट से चोर दो लेपटाप, 15 हजार रुपये, सोने का नथ, मांग टीका, मंगलसूत्र, सोने की दो चेन, कानों की दो बालियां, सोने के सिक्के, सोने की अंगूठी, चांदी के सिक्के, चार जोड़ी पायल, बच्चे की हसली, पांच जोड़ी कंगन और तीन हाथ घड़ी चोरी कर ले गए। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Rewari News: यूरो इंटरनेशनल स्कूल धारूहेडा में हर्षोल्लास से मनाया वार्षिकोत्सव
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल: सोसायटी मे मैन गेट पर गार्ड तैनात है। कोई अनानिकृत प्रवेश भी नही है। उसका मकान सैकिंड मंंजिल है। उसके बावजूद सोसायटी से चोरी होने पर सुरक्षा व्यवस्था लेकर सवाल उठ रहे है। अगर ऐसी ही सोसायटी मेें चोरियां होगी तो फिर गार्ड रखने का क्या फायदा।
धारूहेडा: कमरे मे बिखरा पडा सामान