पिता पुत्र पर तेजथार हथियार से हमला, हालत गंभीर

बावल: सुनील चौहान। गांव सांपली में दशहरा पर्व पर गावं की तीन जनो ने बाप बेटे पर लोहे के परसे से जानलेवा हमला कर लिया। जिससे दोनो घायल हो गए। घायलों को सामूदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। थाना कसौला पुलिस को दी शिकायत में सांपली निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि मेरे पिता प्रेमचंद घर के बाहर बैठे हुए थे। इसी बीच गांव निवासी नेमीचंद, उनके पिता विपिन व उनकी बहन राखी ने उनके पिता पर हमला बोल दिया। मारपीट करने पर जब उनक पिता ने शेार मचाया तो वह बाहर आया तो देखा कि उसके पिता के साथ् तीनो मारपीट कर रहे है। जब उसने छुडवाने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की। कुछ देर बार जब मेरी मम्मी व बहन भी शोर सुनकर बाहर आई तो आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। दोनो घायलों को बावल स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने घायलों के बयान पर घर में घुसकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।