Rewari News: ओवरलोड वाहनों पर कसा शिकंजा, पांच वाहन जबत कर लगाया जुर्माना

धारूहेडा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर धडल्ले से ओवरलोड वाहन धडल्ले से दौड रहे है। एक बार फिर सीएम फलाईंग ने आरटीए के हाईवे पर 48 ओवरलोढ वाहनो की धर पकड करते हुए 5 डपंरो को जबत किया। टीम ने इस दौरान पांच ओवरलोड डंपरों पर तीन लाख 46 हजार का जुर्माना लगाया है।Rewari News: मांगो को लेकर कोसली के विधायक परिवहन मंत्री से मिले, इन मांगो पर बनी सहमति cm flying मची अफरा तफरी: जैसे ही टीम हाईवे पर पहुंची तो ओवरलोड वाहन चालको कें अफरा तफरी मच गई। टीम में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री उड़न दस्ता के इंस्पेक्टर सचिन कुमार व आरटीए विभाग के निरीक्षक नरेश कुमार ने वाहनो की चैकिंग की। चेकिंग के दौरान टीम ने पांच डंपरो को जब्त किया है।Tiger News: बहरोड में टाइगर से हुआ महिला का सामना, दहाड सुनकर हुई बहोश मिल रही थी शिकायतें: टीम ने बताया कि लोगो की शिकायतें मिल थी हाइ्रवे पर ओवरलोड वाहन दोड रहे है। टीम ने वाहनो को जब्त कर उनपर जुर्माना लगया है। टीम के सदस्यों का कहना है कि ओवरलोड डंपरों के खिलाफ कार्रवाई इसी प्रकार से आगे भी जारी रहेगी। टीम के अभियान चलाने से अफरा तफरी मच गई।