धारूहेड़ा: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियो की लापरवहाी का खामियाजा सेक्टरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। करीब एक माह घरों में गंदे और बदबूदार पानी की आपूर्ति हो रही है।
इतना ही नहीं तीन जगह सीवेरज क्षतिग्रस्त है, जिनसे दूषित पानी गलियो में जमा हो रहा है। शनिवार को महिलाओं ने रोष जाहिर किया। सेक्टरवासियों ने चेतावनी है अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया तो वे मजबूरन धरना प्रदर्शन करेंगी।Hero: अजीब तरीके से मनाई बृजमोहन मुंजाल की 100 वीं जयंती, जिसने देखा उसने ही कहा वाह!
पिछले एक माह से लोगों को पेयजल के लिए शुद्ध पानी भी नहीं मिल रहा है, जिसके चलते लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए प्राइवेट कंपनियों के पानी के कैंपर खरीदने को मजबूर है। सेक्टरवासी ने बताया कि नलों से इतना गंदा पानी आ रहा है कि पानी से भयंकर बदबू आ रही है।हरियाणा रोडवेज बस चालकों ने अगर बदला रूट तो खैर नहीं
तीन जगह सीवरेज लिकेज
गंदे और बदबूदार पानी की के चलते बीमारियां पनपने का खतरा मंडरा रहा है। परेशान महिलाए (HSVP) एचएसवीपी के टूयूबबेल पर जाकर भी विरोध जताया। सेक्टरवासी लाला राजपूत, अनिल कुमार, रमेश शर्मा, करण शेखावत ने बताया कि पिछले करीब एक माह से घरों में गंदा पानी आ रहा है। यहां पर कोई एचएसवीपी के अधिकारी आते ही नहीं हैRewari: मालपुरा की सरपंच पति व ट्रांसपोर्टर पर कातिलाना हमला
सेक्टर छह के पास नजदीव शिव मंदिर के निकट तीन सीवरेज लिकेज है। जिसका गंदा पानी गलियों में जाम हो रहा है। सेक्टरो में हो रही दूषित पानी के जलभराव से पहले ही सेक्टरवासी परेशान है। अब पीने का पानी भी गंदा मिल रहा है।
;;;;;;;;;;;;;;;;
सीवरेज को ठीक करवाया दिया जाएगा। गलियो में भिवाड़ी के पानी जलभराव से पेयजलापूर्ति दूषित हो रही है। चैक करवाया जा रहा है ताकि लिकेज को ठीक करवया जा सके।
रोहित, जेई एचएसवीपी धारूहेड़ा