हरियाणा: रेलवे यात्रियो को सुविधा के लिए रेवाडी से गुजरने वाली ट्रेनो मे डिब्बे बढाए जा रहे है। विभाग के अनुसार 8 ट्रेनों में अस्थाई तौर पर विभिन्न श्रेणी के 13 डिब्बों की बढ़ोतरी की जा रही है। 1 दिसंबर से ट्रेनों में ये डिब्बे बढ़ा दिए जाएंगे।
यहां देखिए सूची जिन ट्रेनों में बढेगे डिब्बे
- . गाड़ी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन बीकानेर से 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक तथा दिल्ली सराय से 3 दिसंबर से 2 जनवरी तक 02 सेकेंड स्लीपर व 1 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
- गाड़ी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक और उदयपुर सिटी से 2 दिसंबर से 1 जनवरी 2024 तक 2 केंड स्लीपर एवं 1 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
- . गाड़ी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार ट्रेन में हिसार से 6 से 27 दिसंबर तक तथा कोयम्बटूर से 9 दिसंबर से 30 दिसंबर तक 1 सेकेंड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
- . गाड़ी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर ट्रेन में जयपुर से 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक तथा दिल्ली कैंट से 3 दिसंबर से 2 जनवरी 2024 तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
- . गाड़ी संख्या 20409/20410, दिल्ली कैंट-बठिंडा-दिल्ली कैंट ट्रेन में 2 दिसंबर से 1 जनवरी 2024 तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
- . गाड़ी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 4 दिसंबर से 27 दिसंबर तक तथा अमृतसर से 5 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
- . गाड़ी संख्या 20487/20488, बाडमेर-दिल्ली-बाडमेर ट्रेन में बाडमेर से 4 दिसंबर से 28 दिसंबर तक एवं दिल्ली से 5 दिसंबर से 29 दिसंबर तक 1 फर्स्ट एसी व 2 सेकेंड स्लीपर श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
- . गाड़ी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी ट्रेन में 1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक 2 द्वितीय कुर्सीयान व 1 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।CM Flying Rewari: नूंह कार्यालयोंं में रैड, XEN, SDO, JE सहित कई कर्मचारी मिले गैरहाजिर
भीड से मिलेगी निजात: सबको पता है आजकल ट्रेनों में बहुत भीड चल रही है। सीटों के लिए मारामारी है। ऐसे में इन ट्रेनो के डिब्बे बढाने से यात्रियों का काफी राहत मिल सकेगी