CM योगी ने किया खुलासा, राम मंदिर निर्माण में सरकार ने कितना चंदा दिया ?

RAM MANDIR
अयोध्या: देश भगवान राम की भक्ती में डूब चुका है. अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। देशभर से राम मंदिर को लोग दिल खोल कर चंदा दे रहे हैं।Haryana: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को मिली 50 दिन पैरोल, सजा के बाद नौवी बार मिली पैरोल मंदिर में भी खूब चढ़ावा आ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने अपने एक इंटरव्यू का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है। इसमें एक पाई भी सरकार ने नहीं दिया है। यहां रोजाना तीन से चार लाख रुपए दान में आ रहा है। अगर पूरे महीने की बात करें तो यह रकम डेढ़ से दो करोड़ रुपए तक पहुंच रही है।ram mandir जानिए सरकार ने क्या किया सहयोग ‘सरकार राम मंदिर के बाहर के इंफ्रास्ट्रक्चर, जैसे रेलवे स्टेशन का काम, एयरपोर्ट का निर्माण, गेस्ट हाउस बनाने का काम, क्रूज सेवा, सड़क का चौड़ीकरण, पार्किंग की सुविधा जैसे कामों पर पैसा खर्च कर रही है.’REWARI: देवराज ने 12वीं बार किया रक्तदान   इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर में सरकार ने कितना चंदा दिया है, इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि राम मंदिर निर्माण के लिए धनराशी कहां से आई है. रामजन्मभूमि में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। इसमें एक पाई भी सरकार ने नहीं दिया है. पैसा ना केंद्र की सरकार ने ही दिया और ना ही राज्य की सरकार ने. ये सारा का सारा पैसा रामभक्तों ने देश भर से दिया है, दुनिया भर से दिया है.’  
YOGIएक पाई सरकार ने नहीं दी है, न केंद्र की सरकार ने, न राज्य की सरकार ने, मंदिर के किसी काम में नहीं! ये सारा पैसा रामभक्तों ने देश भर से दिया है, दुनिया भर से दिया है… pic.twitter.com/m6DOFSdI4t — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 17, 2024