CM Flying Raid : ढाबे पर काला खेल, 12 गैस सिलेंडर, 800 लीटर तेल व गैस से भरा टैंकर बरामद
टैंकर से गैस चोरी कर भर रहे थे सिलेंडर, डीजल से भरे ड्रम भी मिले
Rewari News: मुख्यमंत्री उडनदस्ता रेवाडी द्वारा CM Flying Raid दिल्ली जयपुर हाईवे (NH 48) पर भूडला गांव के निकट एक ढाबे पर (CM Flying Raid) छापेमारी की। टीम ने 12 गैस सिलेंडर, 800 लीटर तेल व एक गैंस टैंकर बरामद किया है।
Breaking News: जलभराव को लेकर राजस्थान और हरियाणा पुलिस आमने-सामने
मुख्यमन्त्री उडनदस्ता रेवाडी से सतेन्द्र कुमार, खाद्य आपूति विभाग से निरीक्षक सतेन्द्र कुमार, एएसआई कर्मपाल, एएसआई रमेश् व थाना कसौला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा हाईवे पर एक ढाबे का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आजाद ढाबा के पीछे खाली पडी जगह पर एक टेंकर इंडियन गैस खडा हुआ पाया गया। टेंकर से तीन लडके नौजल लगा कर गैस सिलेण्डर भर रहे थे।
टीम को देख भागे युवक: जैसे ही टीम वहां पहुंची तो सिलेंडर भर रहे युवक वहां से भाग निकले। टीम ने टेंकर व 4 सिलेण्डर भरे हुये, 6 सिलेण्डर खाली तथा 2 सिलेण्डरो मे गैस भरने के लिए नौजल लगाई हुई थी, जो मौके पर कुल 12 सिलेण्डर, एक इलेक्ट्रोनिक काटा, गैस भरने की नौजल, रबड की पाईप व 2 चाबी पाना बरामद हुये है।
चार ड्रम तेल बरामद: टीम ने मौके पर 200 लीटर के चार ड्रम प्लास्टीक तेल सहित भरे हुये मिले तथा डीजल निकालने के लिए नौजल पाईप भी मिला है। ड्रामो मे कुल 800 लीटर मिला। गाडी से मिले कागजातो से पता चला कि ये गाडी अक्षय रोड लाईन से सम्बंधित है। जो कांडला गुजरात से चल कर करनाल बोटलिगं प्लांट इंडियन आयल कार्पोरेशन करनाल में जानी थी।
Bhiwadi News : 10 करोड का राजस्व, फिर भी अलवर बाइपास क्यों बना काला समुंदर, जानिए सच्चाई
खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सतेंद्र ने बताया कि तेल के ड्रमों से तीन सैम्पल लिये गये। जिनको परीक्षण हेतु सम्बंधित लेब मे भेज दिए गए है। पुलिस को देखकर मौके से दोनों आरोपी और ढाबा संचालक भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धारूहेड़ा: बरामद किए गए गैस सिलेंंडर व गैस टेंकर व कार्रवाई करती टीम