हरियाणा में चोरी छीपे पहुंच रहे चायनिज मांझे, रेवाड़ी में दुकानदार दबोचा

BW0908DH05
जानिए क्यों है मांझा खतरनाक?, आखिर कैसे पहुचे रहे है ये दुकानों में हरियाणा: पूरे देश मे मौत के सौदागर चायनिज मांझे की बिक्री और भंडारण पर पूरी तरह से रोक है। लेकिन जैसे जैसे 15 अगस्त नदजीक आ रहा है। चोरी छीपे मांझे बाजार में पहुंच रहे है। धारूहेड़ा पुलिस ने चोरी छीपे मांझे बेचने वाले एक दुकान को काबू करने एक बडी सफलता मिली है।Haryana: विपुल गार्डन Dharuhera RWA के प्रधान को भ्र्ष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने किया सम्मानित चायनिज मांझा बेचता दुकानदार काबू थाना धारूहेड़ा पुलिस ने मैन बाजार में चा​यनिज मांझा बेचते हुए धारूहेड़ा के रहने वाले इंद्रजीत को काबू किया है। पुलिस ने उसकी दुकान ने चार चायनिज मांझे भी बरामद किए है। सामान जब्तकर किया काबू: 15 अगस्त पर पंतग बाजी के चलते इस मांझे की मांग ज्यादा होती है। पुलिस ने एसए धनीराम की सूचना पर मैन बाजार में दुकान पर छापेमारी कि तो दुकान में चार चायनिज मांझे मिले। पुलिस ने चा​यनिज मांझो को जब्त कर आरोपित दुकानदान का गिरफ्तार कर लिया है। बाजार मे मची सनसनी जैसे लोगो का पता चला कि प्रतिबंध के बावजूद चायनिज मांजा धारूहेड़ा मेंं बेचा जा रहा था। दुकान आज पुलिस के हत्थे चढ गया है। जब पुलिस दुकानदार को बाजार से लेकर गई तो बाजार में सनसनी मच गई।   जानिए क्यों है मांझा खतरनाक? चाइनीज मांझा सामान्य मांझे की तुलना में काफी धारदार होता हैं। धारदार होने के साथ ही यह इलेक्ट्रिक कंडक्टर होता है, जिस वजह से इसे और भी ज्यादा खतरनाक माना जाता है। दरअसल, इलेक्ट्रिक कंडक्टर होने की वजह से चाइनीज मांझे में करंट आने का खतरा रहता है।Vegetables Price : टमाटर के बाद अब मिर्ची, अदरक और धनिया भी हुआ लाल, चेक करें नए रेट
पुलिस कर रही जागरूक
बता दे कि चाइनीज मांझा की वजह से कई बार हादसे देखने को मिले हैं। चाइनीज पतंग और मांझा की बिक्री और भंडारण पर पूरी तरह से रोक है, पहले भी कई बार इसके बारे में अगवत करवाया गया है ताकि, आप चाइनीज मांझा और पतंग की खरीदारी नहीं करें।
रहती है ज्यादा डिमांड
15 अगस्त के मौके पर कई शहरों में पंतगबाजी की जाएगी। 15 अगस्त के दिन काफी पतंगे उड़ती हैं और अभी से आकाश में पतंगे दिखाई देने लगी हैं। पंतगबाजी का दौर शुरू होते ही चाइनीज मांझे पर भी बहस शुरू हो जाती है।Haryana: 35 दिन से लिपिकों की हड़ताल जारी, प्रशासन दिखा रहा ठेंगा ? इन दिनों चाइनीज मांझे से होने वाली मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। वैसे इस मांझे पर बैन भी लगाया गया है, लेकिन अभी भी मार्केट में आने से इससे होने वाली दुर्घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। ऐसे में सवाल है कि आखिर ये चाइनीज मांझा होता क्या है और क्यों इसे खतरनाक मांझा माना जाता है।