Rewari Crime: सांप के काटने से बच्चे की मौत
Best24News, Rewari: सांप के काटने से रेवाडी में एक बच्चे की मौत हो गई है। परिजन उसे ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका। गांव करनावास में पश्चिम बंगाल का एक परिवार झुग्गी बनाकर रहता है।
Rewari Crime: दुकान व घर में सेंघ, नकदी व जेवर चोरी
बुधवार की सुबह 3 साल का शेख इमरान झुग्गी में ही खेल रहा था कि उसे एक सांप ने डस लिया। उसके पैरों पर सांप के डसने के निशान हैं। सांप काटने के बाद परिजन तुरंत उसे रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों की सहमति के बाद बगैर पोस्टमार्टम के ही डॉक्टरों ने शव उनको सौंप दिया। परिवार के ज्यादातर सदस्य कूड़ा बीनने का काम करते हैं।
Political news: रेवाडी उपचेयरमैन श्याम लाल चुघ की कुर्सी मंडराया खतरा -Best24news
सांप काटने से यह कोई पहली मौत नहीं हुई है। इससे पहले भी झुग्गियों में रहने वाले कई लोगों की जहरीले जानवर के काटने से मौत हो चुकी है। कुछ दिन पहले भी झुग्गी में रहने वाले एक शख्स को सांप ने काट लिया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। खासकर बारिश के सीजन में सांप के काटने से मौत होने के मामले ज्यादा सामने आते हैं।