
Rewari: जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की तिथि घोषणा कर दी गई है। एसोसिएशन में प्रधान, उप प्रधान, सचिव, सह सचिव तथा कोषाध्यक्ष के लिए मतदान कराया जाएगा। 10 व 11 फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे और मतदान 28 फरवरी को होगा।
बता दे कि रेवाड़ी बार कार्यक्रम के अनुसार प्रत्याशी अपना नामांकन सुबह 11 बजे से 3 बजे तक बार एसोसिएशन के कार्यालय में जमा कर सकेंगे।
निर्वाचन अधिकारी की टीम में शामिल अधिवक्ता अश्वनी तिवारी, सतीश डागर, शमशेर सिंह यादव, नरेश यादव, चंदन यादव ने बताया कि इन पदों के लिए दो दिन तक प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर सकते है। जबकि 11 फरवरी को ही नामांकन पत्रों की छंटनी होगी।
28 होगा मतदान: बता दे कि 12 फरवरी को अवकाश होने के कारण 13 फरवरी को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 28 फरवरी को सुबह 8 बजे से 4 बजे तक मतदान कराया जाएगा। प्रत्याशियों को हिदायत दी गई है कि कागज मुक्त चुनाव प्रचार किया जाएगा।Rewari
पोस्टर लगाने पर मनाई: बार एसोसिएशन ने बताया कि किसी भी चैंबर या कोर्ट परिसर की दीवारों पर पोस्टर, फ्लेक्स व अन्य प्रचार सामग्री नहीं लगाई जाएगी।
बता दे कि इस बार जिला बार एसोसिएशन के करीब 1903 अधिवक्ता पांच पदों के लिए अपने प्रत्याशियों के लिए मतदान करेंगे।