Breaking News: बावल: जिला नगर योजनाकार विभाग की ओर से अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। बावल के मंगलेश्वर क्षेत्र में बिना अनुमति लगभग दो एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई की गई। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पांच डीपीसी, दो चहारदीवारी और कच्चे रोड नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया।Breaking News
जिला नगर योजनाकार मनदीप सिंह सिहाग ने बताया कि मंगलेश्वर क्षेत्र में बिना किसी वैध अनुमति के कॉलोनियों का विकास किया जा रहा था। विभाग को इसकी शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद जांच कर कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
इतना ही नही टीम ने इसी दिन कालडावास क्षेत्र में भी अवैध निर्माणों के खिलाफ तोड़फोड़ की गई। विभागीय टीम ने वहां पर बिना स्वीकृति बनाए गए निर्माणों को हटाया। जिला नगर योजनाकार ने स्पष्ट किया कि नियंत्रित क्षेत्र और शहरी क्षेत्र में बिना अनुमति निर्माण करना कानूनन अपराध है और ऐसे मामलों में विभाग सख्त कदम उठाएगा।Breaking News
मनदीप सिंह सिहाग ने आमजन से अपील की कि वे किसी भी प्रकार का प्लाट खरीदने से पहले जिला नगर योजनाकार कार्यालय से संबंधित कॉलोनी की वैधता की जानकारी अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि कई बार अवैध कॉलोनी विकसित करने वाले प्रॉपर्टी डीलर आम लोगों को झूठे आश्वासन देकर खाली भूमि पर प्लाट बेच देते हैं। ऐसे डीलरो से बच कर रहें।

















