BYD in India: चीन की बीवाईडी कंपनी ने हैदराबाद को मेघा इंजीनियरिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के साथ हाथ मिलाकर भारत में प्लांट लगाने का सपना चकनाचूर हो गया है। मोदी ने चीन को इंडिया में प्लाटं लगाने पर मनाई कर दी है।ओला ने फिर किया धमाका, लॉच किया सस्ता स्कूटर, जानिए S1 Air स्कूटर की कीमत व फीचर्स
पीएम मोदी ने साफ कहा है कि हमेश चायना का प्रोडेक्ट नहीं चाहिए। चीन को मिले इस झटके से चाइना की मार्किट को बडा झटका लगा है। इतना ही नही इस तरह के झटके से चाइना को सबक सिखाना बहुत जरूरी है।
चीनी (China) कंपनियां हिंदुस्तान में पसार रही है। कोरोना काल के बाद से कई कंपनियों को यहां से बाहर कार का रास्ता दिखा दिया गया है। वहीं एक बार फिर चीन की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी बीवाईडी (BYD) को भारत में अपना सिक्का जमाने की योजना बना चुकी थे।Haryana News: हर घर नल से जल पहुंचाने वाला देश का पहला राज्य बना हरियाणा: डा. बनवारी लाल
हैदराबाद में लगना था प्लांट
चीन की BYD कंपनी ने हैदराबाद को मेघा इंजीनियरिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के साथ हाथ मिलाकर भारत में प्लांट लगाने की तैयारी में थी। चीन की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार कंपनी बीवाईडी भारत में एक अरब डॉलर का निवेश करना चाहती थी। लेकिन भारत सरकार ने BYD के प्रस्ताव को खारिज कर चाइना के सपने पर चकनाचूर कर दिया हTomato Theft: फिर टमाटर की चोरी, बोलेरो समेत लाखों के टमाटर उड़ा ले गए चोरै।
बीवाईडी (BYD) को बड़ा झटका
चीन की इलेक्ट्रिक कार कंपनी बीवाईडी (BYD) हैदराबाद बेस्ड मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के साथ साझेदारी करके भारत में एक प्लांट लगाना चाहती थी। लेकिन मोदी की ओर से इंडियां में प्लांट लगाने की मनाई करने पर चाइना को एक बहुत झटका लगा दिया गया है।