मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Atiq Property: अतीक का देश विदेश में अरबों का कारोबार, पत्नी शाइस्ता के नाम भी कई कंपनियां

On: April 20, 2023 8:57 AM
Follow Us:

हरियाणा: गुरुग्राम में काफी ऐसे रियल एस्टेट कारोबारियों की जानकारी एसटीएफ को है, जिनका पार्टनर बनकर अतीक की कंपनियों ने कई एकड़ जमीन में आवासीय भूखंड काटे हुए हैं और रियल एस्टेट के कारोबार चला रखे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी इन कंपनियों की पूरी जानकारी हरियाणा सरकार के साथ साझा नहीं की है।Atiq Ahmad को भारत रतन देने की मांग पडी महंगी, जानिए फिर क्या हुआ

यह कंपनियां उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों प्रयागराज, नोएडा व दिल्ली के अलावा हरियाणा के गुरुग्राम से संचालित बताई जा रही हैं।

माफिया अतीक अहमद और उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन का हरियाणा में बडी प्रोपर्टी सामने आई है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को अतीक, उसकी पत्नी और सालों के नाम पर बनी कंपनियों में अरबों रुपये के निवेश का पता चला है।

यह भी पढ़ें  Cloudflare Down: X, AI, Canva, ChatGPT सब हांफ गए, इंटरनेट पर यह क्या हुआ ?

देश विदेश में एक दर्जन से अधिक कंपनियां
गुरुग्राम देश-विदेश के प्रमुख शहरों में शामिल है। यहीं से अतीक ने अपनी रियल एस्टेट की कंपनियों को संचालित किया हुआ था। इनमें एक कंपनी उसके खुद के नाम पर तो बाकी कंपनियां पत्नी शाइस्ता परवीन और सालों के नाम पर बताई जाती हैं।
Rewari News: डीसी की नहीं देखी होगी विदाई, लोगो की आंखो में आ गये आसू

उत्तर प्रदेश में पांच बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके माफिया अतीक अहमद का सबसे बड़ा कारोबार रियल एस्टेट का रहा है।

सीएम ने दिया ये बयान

मनोहर लाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हर प्रापर्टी की अधिक गहराई में जाकर जांच करना मुश्किल काम होता है, लेकिन फिर भी हम राज्य में हर प्रापर्टी की आइडी तैयार करा रहे हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी राज्य में प्रापर्टी की खरीद-फरोख्त व कारोबार करने का अधिकार है, लेकिन अगर कोई गलत काम करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई के तमाम रास्ते खुले हुए हैं।

यह भी पढ़ें  Weather Alert: पहाडों पर बर्फबारी, इन राज्योंं में बारिश का अलर्ट

शहरों में भी प्रापर्टी के मालिकाना हक को जानने के लिए हम जल्दी मुहिम तेज करेंगे, जिससे हर प्रापर्टी की जानकारी सरकार के पास हो सके।

उन्होंने कहा कि राज्य में कोई भी प्रापर्टी आइडी ऐसी नहीं बचेगी, जिसके बारे में पूरी जानकारी कंप्यूटर पर उपलब्ध न हो सके। गांवों में जितनी भी प्रापर्टी है, स्वामित्व योजना के तहत सरकार के पास उसका पूरा हिसाब है।IMD Alert: इन शहरो में अंधड व ओलावृष्टि के साथ होगी बारिश, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

यह भी पढ़ें  IAS Success Story: रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करने वाला बन गया IAS अफसर, जानें सफलता की कहानी

इस कंपनी के मालिक है ये
फना एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक कंपनी गुरुग्राम से संचालित की थी। इसके बाद, इसी नाम से दूसरी कंपनी उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर रजिस्टर्ड बताई जाती है। मैसर्स जाफरी स्टेट लिमिटेड गुरुग्राम में रियल एस्टेट का बड़ा कारोबार करती है।

इसकी मालकिन अतीक की पत्नी शाइस्ता को बताया जा रहा है। अतीक की पत्नी शाइस्ता के भाई फारुख व जकी के नाम पर एमजे इऩ्फ्रा लैंड, एमजे इन्फ्रा ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड, एमजे इन्फ्रा हाउसिंग, एमजे इन्फ्रा हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड भी गुरुग्राम से ही संचालित बताई जा रही हैं।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now