केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने 22वें AIIMS REWARI की साईट का किया अवलोकन

AIIMS 2

Best24News, Rewari : गुरूवार को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने 22वें एम्स रेवाड़ी माजरा की साईट का अवलोकन किया तथा जमीन देने वाले किसानो ने मुलाकात की। मंत्री ने कहा जल्द ही एम्स का शिलान्या करवाया जाएगा।

बता दे कि कई म​हिनो से विवादो में रहें देश के 22वें एम्स रेवाड़ी माजरा पर चारदीवारी का कार्य जारी है। जमीन का कब्जा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपने के साथ ही एम्स के शिलान्यास का रास्ता प्रशस्त हो गया है।हरियाणा के इन 11 जिलों में घने कोहरे और कोल्ड- डे का अलर्ट जारी, बारिश की संभावना

इतना ही नहीं एम्स की चारदीवारी के लिए भी टेंडर हो गए हैं । केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि एम्स परियोजना न केवल स्वास्थ्य क्षेत्र में लोगों को लाभ देगी बल्कि रोजगार के नए अवसर भी क्षेत्र में खोलेंगी।Haryana Rajasthan सीमा पर बना अवरोधक टूटने के कगार पर, जिम्मेदार मौन ?

राव ने अपने विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विरोधियों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एम्स जैसी महत्वकांक्षी परियोजना रेवाड़ी जैसे जिले में भी आ सकती है। केंद्रीय मंत्री ने माजरा के किसानों का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने अपना बड़ा दिल दिखाते हुए देश की इस महत्वकांक्षी परियोजना के लिए आगे बढ़कर अपनी जमीन देने का कार्य किया।

RAO
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने 22वें एम्स रेवाड़ी माजरा की साईट का किया अवलोकन

 

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि चारदीवारी का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 1300 करोड़ केंद्र सरकार एम्स के निर्माण पर खर्च करेगी। राव ने कहा कि एम्स के बनने के बाद यहां के लोगों को खासकर रेवाड़ी , महेंद्रगढ़ , भिवानी, रोहतक, झज्जर, मेवात, पलवल व फरीदाबाद सहित राजस्थान के अलवर व झुंझुनू जिलों को भी इसका फायदा मिलेगा।उन्होंने बताया कि एम्स में प्रत्यक्ष रूप से करीब 3000 व अप्रत्यक्ष रूप से करीब 10 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।Haryana: चलती रोडवेज बस में चालक को आया हार्ट अटैक, परिचालक ने बचाई जान

रेवाडी को बडी सौगात
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत हरियाणा को केंद्र सरकार की ओर से सौगात मिली है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि माजरा एम्स 750 बिस्तरों का अस्पताल होगा , जिसमें मेडिकल कॉलेज , नर्सिंग कॉलेज सहित आईसीयू स्पेशलिस्ट व सुपर स्पेशलिस्ट सहित करीब 1500 व्यक्तियों को प्रतिदिन ओपीडी में देखने की सुविधाएं होंगी।