मनोरंजन: स्विफ्ट इन दिनों अपने कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में है। जो हाल ही में अर्जेंटीना के एस्टाडियो मोनुमेंट स्टेडियम में हुआ। सोशल मीडिया पर इस कॉन्सर्ट की तस्वीरे और वीडियो वायरल हो रहे है। टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में एनएफएल स्टार ट्रैविस केल्स भी गर्लफ्रेंड को चीयर करने पहुंचे थे।

अमेरिकन पॉप सिंगर और सॉन्ग राइटर टेलर स्विफ्ट के गानों को फैंस काफी पसंद करते हैं। वह जहां जाती हैं वहां पर अपनी आवाज का जादू बिखेर देती हैं। इस बीच सिंगर का एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसके बाद उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियों में आ गई है।
https://twitter.com/Media_Tak1/status/1723546869370966255?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1723546869370966255%7Ctwgr%5E43c7e4bbf33956414b4357a249f26bda9ed39c24%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fentertainment%2Fhollywood%2Fhollywood-singer-taylor-swift-and-travis-kelce-lip-kissed-in-concert-video-went-viral-on-internet-2023-11-13
बीते दिनों खबर थी कि वह एनएफएल स्टार ट्रैविस केल्स को डेट कर रही हैं और शादी करने वाली हैं। अब इन खबरों पर खुद इस कपल से पक्की मुहर लगा दी है। दोनों का किस करते हुए वीडियो सामने आया है।
















