Election: रेवाड़ी नगर परिषद चुनाव को लेकर वार्डों का आरक्षण शुक्रवार को तय कर दिया गया है। जिला सचिवालय में आयोजित प्रक्रिया के तहत ड्रा निकालकर सभी 32 वार्डों का आरक्षण निर्धारित किया गया। इस बार नगर परिषद में वार्डों की संख्या 31 से बढ़ाकर 32 कर दी गई है और फरवरी में चुनाव प्रस्तावित हैं।
हलचल हुई तेज: बता दे रेवाड़ी नपा के आरक्षण की घोषणा के साथ ही राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है, क्योंकि कई प्रभावशाली चेहरों के वार्ड भी आरक्षित श्रेणियों में चले गए हैं।Election
ड्रा के अनुसार वर्तमान चेयरपर्सन पूनम यादव का वार्ड नंबर 21 सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। वहीं पूर्व प्रधान विजय राव का वार्ड नंबर 20 बीसीबी महिला वर्ग के लिए आरक्षित घोषित हुआ है।
छह महिलाओं के रिर्जव: सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए कुल छह वार्ड आरक्षित किए गए हैं, जिससे महिला उम्मीदवारों की भागीदारी को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
अनुसूचित जाति वर्ग के लिए किए ये रिर्जव’ बता दे रेवाड़ी नपा में इस बार अनुसूचित जाति वर्ग के लिए नगर परिषद के वार्ड नंबर 3, 24, 27, 28, 30 और 32 आरक्षित किए गए हैं। इनमें से वार्ड नंबर 27 और 30 को एससी महिला के लिए सुरक्षित रखा गया है।
पिछड़ा वर्ग ए: नपा रेवाड़ी में पिछडा वर्ग ए के लिए वार्ड नंबर 9, 13 और 16 आरक्षित किए गए हैं, जबकि पिछड़ा वर्ग बी के लिए वार्ड नंबर 11, 20, 25 और 26 तय किए गए हैं।
महिलाओ के रिर्जव: नपा रेवाडी में इस बार बीसीए महिला के लिए वार्ड नंबर 13 और बीसीबी महिला के लिए वार्ड नंबर 11 और 20 आरक्षित किए गए हैं।

















