Rewari Crime: धारूहेड़ा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर एक कैंटर से लाखों रूपए के बोक्स चोरी हो गए! जब चालक डिलीवरी देने लगा तो चोरी का पता चला। कैंटर से वोक्स गायब होने से चालक के होश उड गयेI
थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में अलवर के गांव मोलावास निवासी अजीत ने बताया उसके धारूहेडा में अजीत ट्रांसपोर्ट कार्यालय बनाया हुआ है। चालक वकिल भिवाडी एक कंपनी से कैसिर बौक्स लोड करके हाईव पर पंप पर तेल डलवाने पहुंचा! इसी बीच गाडी खराब का गई।
Rewari Crime: छात्र का दिनदहाडे अपहरण, पैट्रोल छिडक कर लगाई आग
उसे वहीं हाईवे पर कैंटर को खडी कर मिस्त्री लेने आ गया। मिस्त्री से गाडी ठीक करवाकर तथा तेल डलवाने के बाद हुबली के लिए चल दिया! कंपनी में वहां पर सामान उतारने के लिए केंटर का डाला खोला तो उसके 335 कैसिर बॉक्स कम मिले। चोरी हुए बोक्सो की कीमत करीब 3 लाख 35 हजार बताई गई है। Good News: रेवाडी को मिलेगी दस नई बसें, इन रूटो पर चलाई जाएंगी बसें
पुलिस ने चोरी का Rewari Crime मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी प्रधान सिपाही सतेंद्र ने बताया कि पेट्रोल पंप के आस पास सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है ताकि चोरो का पता चल सके।