Special Train: रेलवे द्वारा कृष्ण जनमाष्टमी उत्सव पर यात्रियों की सुविधा हेतु दिल्ली – रींगस दिल्ली स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी के अध्यक्ष योगिन्द्र चौहान के अनुसार गाडी संख्या 04415, दिल्ली रींगस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.08.25, 15.08.25 व 16.08.25 को (03 ट्रिप) दिल्ली से 20.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.30 बजे रींगस पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 04416, रींगस दिल्ली स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15.08.25, 16.08.25 व 17.08.25 को (03 ट्रिप) रींगस से 05.05 बजे रवाना होकर 13.45 बजे दिल्ली पहुँचेगी।Special Train
समय-सारणी निम्नानुसार होगी:-
- 04415, दिल्ली- रींगस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.08.25, 15. 08.25 व 16.08.25 को (03 ट्रिप)
- 04416, रींगस-दिल्ली स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15.08.25, 16.08.25 व 17.08.25 को (03 ट्रिप)

















